प्रिंस जार्ज से मिलने जब कुछ देर के लिए खुद बच्चा बन गए ओबामा
ब्रिटेन की महारानी के 90वें जन्मदिन के मौके पर लंदन पहुंचे बराक ओबामा कुछ देर के लिए खुद बच्चा बन गए। मौका था नन्हें प्रिंस जार्ज से मुलाकात का।
By Kamal VermaEdited By: Updated: Sat, 23 Apr 2016 07:49 PM (IST)
लंदन (प्रेट्र)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के 90वें जन्मदिन के मौके पर लंदन पहुंचे थे। शाही परिवार के प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडिलटन समेत प्रिंस हैरी ने ओबामा दंपती के सम्मान में केसिंग्टन पैलेस में रात्रिभोज आयोजित किया। इस दौरान विलियम और केट के बेटे प्रिंस जॉर्ज के साथ भी ओबामा ने वक्त बिताया।
वहीं, जार्ज भी अपने खास मेहमान ओबामा से मिलने के लिए थोड़ी देर से सोए। दो वर्षीय प्रिंस जॉर्ज को सोने से पहले इन खास मेहमानों से कुछ मिनट मिलने की इजाजत दी गई। हालांकि जॉर्ज की छोटी बहन प्रिंसेस शार्लोट सो चुकी थीं। इस भेंट के दौरान जॉर्ज ने पायजामा और सफेद गाउन पहना था।ओबामा के स्वागत में ब्रिटेन के 94 वर्षीय ड्यूक बने ड्राइवर!
तस्वीरों में जॉर्ज को बराक ओबामा से हाथ मिलाते और घोड़े पर बैठकर खेलते देखा जा सकता है। कहा गया कि यह वही घोड़ा है जिसे ओबामा ने जॉर्ज के जन्म पर गिफ्ट किया था।