राजकुमारी डायना की मौत में ब्रिटिश सेना का भी हाथ था!
राजकुमारी डायना की मौत महज एक हादसा थी या साजिश, इस सवाल का रहस्य फिर गहरा गया है। स्कॉटलैंड यार्ड को हाल ही में कुछ ऐसी जानकारियां मिली हैं, जिसके मुताबिक राजकुमारी डायना की मौत में ब्रिटिश सेना भी संलिप्त थी। वर्ष 1
By Edited By: Updated: Sun, 18 Aug 2013 05:10 PM (IST)
लंदन। राजकुमारी डायना की मौत महज एक हादसा थी या साजिश, इस सवाल का रहस्य फिर गहरा गया है। स्कॉटलैंड यार्ड को हाल ही में कुछ ऐसी जानकारियां मिली हैं, जिसके मुताबिक राजकुमारी डायना की मौत में ब्रिटिश सेना भी संलिप्त थी। वर्ष 1997 में हुई कार दुर्घटना में डायना, उनके प्रेमी डोडी अल फयाद और ड्राइवर की मौत हो गई थी।
स्कॉटलैंड यार्ड ने हालांकि इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। लेकिन स्काई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह जानकारी एक पूर्व सैनिक के ससुराल वालों से मिली है जिसे बाद में रॉयल मिलिट्री पुलिस तक पहुंचाया गया था। मेट्रोपॉलिटन पुलिस सर्विस ने शनिवार को अपने बयान में कहा, हम राजकुमारी डायना की मौत की फिर से जांच नहीं कर रहे हैं। नई जानकारियों की प्रासंगिकता और विश्वसनीयता की जांच की जा रही है। यह काम स्पेशल क्राइम एंड आपरेशन कमांड के अधिकारी करेंगे। डोडी के पिता ने भी कुछ वर्ष पूर्व दावा किया था कि डायना और उनके बेटे की मौत हादसा नहीं, बल्कि हत्या थी। लेकिन वर्ष 2006 में पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट में साफ कर दिया था कि उन्हें डायना और डोडी की हत्या की साजिश से जुड़े कोई सुबूत नहीं मिले हैं। प्रिंस चार्ल्स की पूर्व पत्नी और प्रिंस विलियम, प्रिंस हैरी की मां डायना की मौत 36 साल की उम्र में हो गई थी। 31 अगस्त 1997 को पेरिस के रिट्ज होटल से डायना व डोडी अपनी मर्सिडीज कार में निकले थे। इसके तुरंत बाद आल्मा अंडरपास में कार दुघर्टनाग्रस्त हो गई थी जिसमें दोनो की मौत हो गई थी।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर