Move to Jagran APP

मोदी समर्थक अमेरिकी सांसद को देना पड़ा इस्तीफा

बिना अनुमति भारत दौरे पर अपने साथ फोटोग्राफर ले जाने और गलत तरीके से भत्ता वसूलने के आरोपों में घिरे रिपब्लिकन सांसद एरोन शॉक को आखिरकार इस्तीफा दे दिया। वर्ष 2013 में गुजरात का दौरा करने वाले शॉक को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थक माना जाता है।

By Sanjay BhardwajEdited By: Updated: Thu, 19 Mar 2015 06:17 PM (IST)
Hero Image

वाशिंगटन। बिना अनुमति भारत दौरे पर अपने साथ फोटोग्राफर ले जाने और गलत तरीके से भत्ता वसूलने के आरोपों में घिरे रिपब्लिकन सांसद एरोन शॉक को आखिरकार इस्तीफा दे दिया। वर्ष 2013 में गुजरात का दौरा करने वाले शॉक को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थक माना जाता है।

इलिनोइस से सांसद शॉक ने कहा, 'पिछले कई हफ्तों से उठ रहे सवालों ने मुझे बेहद परेशान कर दिया है। ऐसे में मेरे लिए लोगों की सेवा करना बेहद मुश्किल हो गया है। मैं लोगों का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे सेवा करने का अवसर दिया।' गौरतलब है कि शॉक अमेरिकी सांसदों के उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे जो मार्च 2013 में मोदी से मिलने भारत गया था। उस समय गुजरात दंगों के कारण अमेरिका ने मोदी पर वीजा प्रतिबंध लगा रखा था।

एक मीडिया रिपोर्ट ने जांच का हवाला देते हुए कहा है कि शॉक ने अपनी कार के 1,72,520 मील चलने के लिए यात्रा भत्ता मांगा था, जबकि उन्होंने जिस दस्तावेज पर दस्तखत किए थे उससे साफ है कि उनकी कार इस दूरी से आधी भी नहीं चली। उनके प्रवक्ता ने कहा, 33 वर्षीय शॉक ने सांसद चुने जाने के बाद से आधिकारिक यात्राओं के लिए ही भत्ता हासिल किया है।

पढ़ें : अमेरिका में एक दजे की हुई दो भारतीय युवतियां

पढ़ें : अमेरिकी राष्ट्रपति के पास नहीं है स्मार्टफोन !