Move to Jagran APP

पाक सरकार से अनुरोध, हिंदुओं को मुहैया कराए सुरक्षा

थार रेगिस्‍तान का हिस्‍सा, जो पाकिस्‍तान के भीतर है वह लंबे समय तक सांप्रदायिक सौहार्द का गढ़ रहा था। मगर अब वहां ऐसा नहीं है।

By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Thu, 20 Jul 2017 03:52 PM (IST)
Hero Image
पाक सरकार से अनुरोध, हिंदुओं को मुहैया कराए सुरक्षा

इस्‍लामाबाद, आइएनएस। पाकिस्‍तान में हिंदुओं को इस्‍लाम धर्म स्‍वीकार करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इस तरह के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसको देखते हुए एक जाने-माने पाकिस्‍तानी अखबार ने सरकार से हिंदुओं को सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया है।

डॉन अखबार ने अपने एक संपादकीय में कहा है कि थार रेगिस्‍तान का हिस्‍सा, जो पाकिस्‍तान के भीतर है वह लंबे समय तक सांप्रदायिक सौहार्द का गढ़ रहा है। यहां के हिंदू और मुस्लिमों के बीच इतनी समानता थी कि अन्‍य पाकिस्‍तानियों के सामने इसे उदाहरण के तौर पर पेश किया जाता था और इसका अनुसरण करने के लिए कहा जाता था। मगर पिछले कुछ समय में यहां की सामाजिक स्थिति में बदलाव के संकेत मिले हैं।

अखबार ने यहां जबरन धर्मांतरण की बात स्‍वीकार करते हुए कहा है कि कुछ मुस्लिम और सामंती गरीबों व कमजोर वर्गों का शोषण कर रहे हैं, ताकि थार के हिंदू समुदाय पर दबाव बनाया जा सके। यह आरोप भी लगाया है कि 'कुछ तत्‍व' प्रलोभन देकर हिंदुओं को इस्‍लाम कबूलने को कह रहे हैं। ऐसे में हिंदू समुदाय और उसके अधिकारों की रक्षा करना पाक सरकार का कर्तव्‍य है।

यह भी पढ़ें: सीमा विवाद पर चीन को करारा जवाब, सुषमा बोलीं- सभी देश भारत के साथ