लंदन में नवाज शरीफ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
इंग्लैंड में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए। प्रदर्शन लंदन में रह रहे पाकिस्तानी मूल के लोगों ने किया।
By anand rajEdited By: Updated: Sat, 16 Apr 2016 02:47 PM (IST)
लंदन। इंग्लैंड में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए। प्रदर्शन लंदन में रह रहे पाकिस्तानी मूल के लोगों ने किया। ये लोग पनामा पेपर लीक्स में नवाज शरीफ का नाम आने से नाराज बताए जा रहे हैं।
प्रदर्शनकारी नवाज शरीफ के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों में नौजवान, महिलाएं, बुढ़े और बच्चे भी शामिल थे। सभी लोगों ने अपने हाथों में बैनर व पोस्टर लिया था। ये लोग 'गो नवाज गो' के नारे लगा रहे थे। इनके बैनर पर लिखा था 'क्रूक्स ऑफ पाकिस्तान', 'हैशटैग शरीफ क्रुक्स'। दरअसल पनामा पेपर लीक्स के बाद दुनिया के कई बड़ी हस्तियों और उनके परिवार के नाम सामने आए। इस खुलासे की वजह से आइसलैंड के प्रधानमंत्री को अपनी कुर्सी भी गंवानी पड़ी। वहीं स्पेन के उद्योग मंत्री को भी इस्तीफा देना पड़ा। ये भी पढ़ेंः पनामा पेपर्स लीक्स से जुड़ी सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें