Move to Jagran APP

..तो मोदी को अमेरिका में विरोध भी झेलना पड़ेगा!

अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध होने के आसार नजर आ रहे हैं। मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान न्यूयार्क और वाशिंगटन में कुछ लोग सड़क पर उनका विरोध कर सकते हैं। हाल ही में गठित एलायंस फॉर जस्टिस एंड एकाउंटबिलिटी [एजेए] नामक संगठन ने घोषणा की है कि मोदी जब 2

By Edited By: Updated: Tue, 23 Sep 2014 01:45 PM (IST)
Hero Image

वाशिंगटन। अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध होने के आसार नजर आ रहे हैं। मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान न्यूयार्क और वाशिंगटन में कुछ लोग सड़क पर उनका विरोध कर सकते हैं। हाल ही में गठित एलायंस फॉर जस्टिस एंड एकाउंटबिलिटी [एजेए] नामक संगठन ने घोषणा की है कि मोदी जब 28 सितंबर को न्यूयार्क में मैनहट्टन के मध्य में स्थित मेडीसन स्क्वायर गार्डन की ओर जाएंगे तो उस समय उनको काले झंडे दिखाएंगे जाएंगे।

वहीं, न्यूयार्क के 'सिख फॉर जस्टिस' नामक संगठन ने घोषणा की है कि 30 सितंबर को व्हाइट हाउस के समझ के एक उद्यान में पंजाब और गुजरात में मानवाधिकार के उल्लंघन मामले में मोदी के खिलाफ एक नागरिक अदालत लगाएंगे। यह काम उस समय किया जाएगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से उनके ओवल कार्यालय में मुलाकात कर रहे होंगे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिवसीय दौरे पर अमेरिका जाने वाले हैं। जहां उनकी मुलाकात क्लिंटन दंपती और राष्ट्रपति बराक ओबामा से होने वाली है।

मोदी विरोधी संगठन उनका विरोध करने और रैली निकालने की तैयारी में हैं। नरेंद्र मोदी इसी महीने न्यूयार्क और वाशिंगटन के दौर पर जाने वाले हैं।

क्या कम हो गई है मोदी लहर? जानिए, जनता की राय

जर्मनी में नाइट क‌र्फ्यू, एक दिन पहले अमेरिका रवाना होंगे मोदी