ओसामा का सुराग देने वाले डॉक्टर आफरीदी को तालिबान से खतरा
अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन का पता लगाने में अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआइए की मदद करने वाले डॉक्टर शकील आफरीदी की जान को खतरा बताया गया है। कट्टर आतंकवादियों से खतरे का जिक्र करने हुए प्रांतीय खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने संघीय सरकार से उन्हें सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के लिए पत्र लिखा है। फिलहाल वह पेशावर की केंद्रीय जेल में बद हैं। प्रांतीय सरकार ने हाल में ही जेल पर हुए आतंकी हमलों, खुफिया सूचनाओं और आफरीदी के वकीलों के बारबार आग्रह पर यह कदम उठाया है। प्रांत के मुख्यमंत्री के सलाहकार (जेल) मलिक कासिम ने बताया कि सरकार को खुफिया सूचना मिली है कि जेल में बंद तालिबानी लड़ाकों से आफरीदी को खतरा है। इस बारे में संघीय सरकार से चार बार आग्रह किया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। गत दिनों सीमांत अपराध विनियमन आयुक्त ने आफरीदी को 33 वर्षो की दी गई सजा को रद करते हुए उन पर फिर से मुकदमा चलाने का आदेश दिया था। --------------------
इस्लामाबाद। अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन का पता लगाने में अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआइए की मदद करने वाले डॉक्टर शकील आफरीदी की जान को खतरा बताया गया है। कट्टर आतंकियों से खतरे का जिक्र करने हुए प्रांतीय खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने संघीय सरकार से उन्हें सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के लिए पत्र लिखा है। फिलहाल वह पेशावर की केंद्रीय जेल में बंद है।
प्रांतीय सरकार ने हाल में ही जेल पर हुए आतंकी हमलों, खुफिया सूचनाओं और आफरीदी के वकीलों के बार-बार आग्रह पर यह कदम उठाया है। प्रांत के मुख्यमंत्री के सलाहकार (जेल) मलिक कासिम ने बताया कि सरकार को खुफिया सूचना मिली है कि जेल में बंद तालिबान लड़ाकों से आफरीदी की जान को खतरा है। इस बारे में संघीय सरकार से चार बार आग्रह किया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। गत दिनों आफरीदी को 33 वर्षो की दी गई सजा को रद करते हुए उन पर फिर मुकदमा चलाने का आदेश दिया गया था।