Move to Jagran APP

मलेशियाई विमान हादसे पर पुतिन ने की ओबामा से बात

मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को मलेशियाई विमान को मिसाइल हमले में मार गिराने की जानकारी दी। राष्ट्रपति के एयर फोर्स वन में सवार व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जॉन अर्नस्ट ने बताया कि मॉस्को के आग्रह पर यह फोन कॉल कराई गई थी। रूस के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन ने बताया कि दोनों

By Edited By: Updated: Fri, 18 Jul 2014 05:15 AM (IST)
Hero Image

मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को मलेशियाई विमान को मिसाइल हमले में मार गिराने की जानकारी दी। राष्ट्रपति के एयर फोर्स वन में सवार व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जॉन अर्नस्ट ने बताया कि मॉस्को के आग्रह पर यह फोन कॉल कराई गई थी। रूस के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन ने बताया कि दोनों शासनाध्यक्षों ने इस घटना पर चर्चा की।

नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रूट ब्रसेल्स में आयोजित सम्मेलन को बीच में छोड़कर वापस लौट पड़े। नीदरलैंड्स के टूर ऑपरेटरों ने स्थानीय मीडिया को बताया था कि उन्होंने इसी उड़ान के लिए दर्जनों डच नागरिकों की बुकिंग कराई थी।

किसने क्या कहा:-

'मलेशियाई विमान हादसा आतंकी घटना प्रतीत हो रही है। हमारी पहली प्राथमिकता विमान में सवार अमेरिकी नागरिकों के प्रति है। अमेरिका इस हादसे की छानबीन में हर तरह की सहायता करेगा।'

-बराक ओबामा, राष्ट्रपति, अमेरिका

'मलेशिशई एयरलाइंस एमएच17 के नाटकीय ढंग से दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से गहरा धक्का लगा है। अभी तथ्यों, हालातों और यात्रियों को लेकर काफी कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। '

-मार्क रूट, डच पीएम

'आतंकियों ने व्लादिमीर पुतिन की दी हुई विमान-रोधी मिसाइल से एक यात्री विमान को मार गिराया। पुतिन और उनके आतंकियों की सनक की सीमा नहीं है। यूरोप, अमेरिका, कनाडा और सभ्य दुनिया अपनी आंखें खोलो और हमारी मदद करो।'

-एंटन हैराशचेंको, यूक्रेन के गृह मंत्री के सलाहकार

'हमने विमान पर हमला नहीं किया। हम सभी आरोपों को खारिज करते हैं।'

-विताली चर्किन, संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत

'हमारे पास सिर्फ तीन हजार मीटर ऊंचाई तक मार करने वाले हथियार हैं, जबकि विमान इससे ज्यादा ऊंचाई पर था। विमान पर यूक्रेन की सेना ने हमला किया है।'

-रूस समर्थक एक विद्रोही नेता

'एमएच 17, या अल्लाह। एक और हादसा। यात्रियों की सलामती की दुआ करें।' -अनवर इब्राहिम, नेता विपक्ष, मलेशिया

'मैं आशा करती हूं कि यह खबर सही न हो। हे भगवान अपने बच्चों की रक्षा करिए।'

-माइरा एलिजाबेथ नरी, 18 वर्षीय नवयुवती जिसके पिता विमान में थे

'एमएच 370 हादसे के बाद इतनी जल्दी दोबारा एक हादसे को हम सहन करने की स्थिति में नहीं हैं।'

-ली चांग वी, मलेशियाई बैडमिंटन खिलाड़ी

पढ़ें: मलेशियाई विमान पर मिसाइल से हमला, 295 की मौत

पढ़ें: अमेरिका ने पहले ही दे दी थी यूक्रेन के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल न करने की चेतावनी

पढ़ें: पंद्रह किमी के दायरे में फैला मलेशियाई विमान का मलबा