Move to Jagran APP

सार्क गृहमंत्रियों के साथ राजनाथ ने की नवाज शरीफ से मुलाकात

सार्क सम्मलेन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज सार्क गृह मंत्रियों के साथ पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ से मुलाकात की।

By kishor joshiEdited By: Updated: Thu, 04 Aug 2016 01:50 PM (IST)
Hero Image

इस्लामाबाद (पीटीआई)। पाकिस्तान में हो रहे दक्षेस (सार्क) गृह मंत्रियों के सम्मेलन में शामिल होने के लिए इस्लामाबाद पहुंचे राजनाथ सिंह ने आज अपने सार्क समकक्षों के साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान राजनाथ सिंह के साथ सार्क देशों के अन्य गृह मंत्री भी थे। एक अधिकारी ने बताया, "यह एक औपचारिक शिष्टाचार भेंट थी, इसके अलावा और कुछ नहीं।"

एक अधिकारी के अनुसार, सार्क देशों के आंतरिक / गृह मंत्रियों की नवाज शरीफ के साथ यह बैठक लगभग 20 मिनट तक चली। जहां एक दूसरे का अभिवादन स्वीकार किया गया। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। शरीफ और राजनाथ सिंह की यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब 8 जुलाई को कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से दोनों देशों के संबंधों में तनाव बना हुआ है।

पढ़ें- भारत का दबाव लाया रंग, सार्क सम्मेलन में कश्मीर का जिक्र नहीं

नवाज शरीफ ने न केवल बुरहान वानी की प्रशंसा की थी, बल्कि यह भी कहा था, "कश्मीर एक दिन पाकिस्तान बनेगा।" जिसके जवाब में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि कि पाकिस्तान और उसके वजीर-ए-आजम नवाज शरीफ का कश्मीर को पाक का हिस्सा बनाने का नापाक सपना कभी पूरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पूरा जम्मू कश्मीर भारत का अटूट हिस्सा है। विदेश मंत्री ने कहा जमीन के इस स्वर्ग को पाकिस्तान कभी भी आतंकी के जरिये नरक नही बना पाएगा।

Photos: राजनाथ ने सार्क गृहमंत्रियों के की शरीफ से मुलाकात

कल रात गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय के शीर्ष अधिकारियों की कई दौर की बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया कि राजनाथ सिंह पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ से शिष्टाचार भेंट करेंगे।

पढ़ें- पाकिस्तान के दोहरे रवैये को सार्क के मंच पर उठाएंगे राजनाथ