यूएन और व्हाइट हाउस के सामने मोदी के सम्मान में होगी रैली
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जोरदार स्वागत के लिए संयुक्त राष्ट्र (यूएन) मुख्यालय और व्हाइट हाउस के सामने बड़ी रैलियां आयोजित करने की योजना है। उनकी तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा से पहले भारतीय मूल के सैकड़ों अमेरिकियों ने न्यूयॉर्क स्थित यूएन मुख्यालय और वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने मोदी का जोरदार स्व
By Edited By: Updated: Mon, 22 Sep 2014 09:45 AM (IST)
वाशिंगटन। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जोरदार स्वागत के लिए संयुक्त राष्ट्र (यूएन) मुख्यालय और व्हाइट हाउस के सामने बड़ी रैलियां आयोजित करने की योजना है। उनकी तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा से पहले भारतीय मूल के सैकड़ों अमेरिकियों ने न्यूयॉर्क स्थित यूएन मुख्यालय और वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने मोदी का जोरदार स्वागत करने के लिए हाथ मिलाया है।
मोदी 27 सितंबर को पहली बार यूएन महासभा को संबोधित करेंगे। इस दिन मुख्यालय के सामने 'अमेरिका वेलकम्स मोदी' रैली की योजना बनाई जा रही है। आयोजक रैली में शामिल होने वाले लोगों के लिए बड़े बैनर, पोस्टर और अमेरिका वेलकम्स मोदी लिखे टी शर्ट बांटने की तैयारी कर रहे हैं। इसी प्रकार भारतीय मूल के बहुत से अमेरिकी वाशिंगटन में 30 सितंबर को व्हाइट हाउस के सामने स्वागत रैली की तैयारी कर रहे हैं। इसी दिन मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात करेंगे। न्यूयॉर्क में रैली का आयोजन इंडियन अमेरिकन इंटलेक्चुएल फोरम द्वारा कई अन्य संगठनों के साथ मिलकर किया जाना है। जबकि ह्वाइट हाउस के सामने रैली की योजना यूएस इंडिया डेमोक्रेसी फोरम ने बनाई है। वहीं सीनेट 30 सितंबर को भारत-अमेरिका साझेदारी दिवस नाम देना चाहती है। अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट ने सर्वसम्मति से उस प्रस्ताव को पास कर दिया है जिसमें 30 सितंबर को भारत-अमेरिका साझेदारी दिवस नाम देने की बात कही गई है। इसी दिन मोदी ह्वाइट हाउस का दौरा करेंगे। यह प्रस्ताव मार्क आर वारनर और जॉन कॉर्निन द्वारा लाया गया था। वारनर के कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक प्रस्ताव में 21वीं सदी में स्थिरता, लोकतंत्र और आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए दोनों देशों के बीच बढ़ते सहयोग के महत्व पर जोर दिया गया है। पढ़ें: अमेरिका से अत्याधुनिक तकनीक लाएंगे मोदी