Move to Jagran APP

महिला से महिला में फैला एचआइवी वायरस

अमेरिका में 46 साल की एक महिला को अपनी महिला पार्टनर के साथ यौन संबंध बनाने के दौरान घातक एचआइवी वायरस से संक्रमित होने का दुर्लभ मामला सामने आया है। यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) की रिपोर्ट के मुताबिक, 'टेक्सास में 43 वर्षीय एचआइवी पॉजिटिव महिला के साथ अपने छह महीने के वैवाहिक रिश्ते के

By Edited By: Updated: Sat, 15 Mar 2014 11:30 AM (IST)
Hero Image

वाशिंगटन। अमेरिका में 46 साल की एक महिला को अपनी महिला पार्टनर के साथ यौन संबंध बनाने के दौरान घातक एचआइवी वायरस से संक्रमित होने का दुर्लभ मामला सामने आया है।

यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) की रिपोर्ट के मुताबिक, 'टेक्सास में 43 वर्षीय एचआइवी पॉजिटिव महिला के साथ अपने छह महीने के वैवाहिक रिश्ते के दौरान ही इस महिला को एचआइवी वायरस मिला है। इसकी प्रयोगशाला परीक्षण में भी पुष्टि हो गई है।'

पढ़ें : प्रभावी एचआइवी टीका हकीकत के करीब

अगस्त, 2012 में ह्यूस्टन डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ ने इस संबंध में सीडीसी से संपर्क किया था। दो महिलाओं के बीच यौन संपर्क (डब्ल्यूएसडब्ल्यू) के दौरान ह्यूमन इम्यूनोडेफिशियेंसी वायरस (एचआइवी) का संचरण काफी दुर्लभ होता है। इसका पता लगना काफी मुश्किल होता है। प्रयोगशाला परीक्षण के दौरान इस बात की पुष्टि हो गई थी कि महिला को एचआइवी का वायरस उसकी महिला पार्टनर से ही मिला है जिसने वर्ष 2010 में एचआइवी का एंटीरिट्रोवायरसउपचार कराना बंद कर दिया था।

पढ़ें : एचआइवी-1 को खत्म करेगा दक्षिण अफ्रीकी जेनेनियम पौधा!

यौन संबंधों के दौरान महिला से महिला के बीच एचआइवी के संचरण की संभावनाएं बहुत सीमित होती हैं। चोट लगने या माहवारी के रक्त के जरिये वायरस का संचरण सबसे आम धारणा है। डब्ल्यूएसडब्ल्यू के तहत इंजेक्शन ड्रग यूस (आइडीयू), विपरीत लिंग यौन संबंध, टैटू, एक्यूपंक्चर, पार्टनर्स और अन्य लोगों के बीच साझा सेक्स खिलौनों के इस्तेमाल से एचआइवी फैलने की संभावनाओं को खारिज कर दिया गया है।

पढ़ें : 12 साल के बच्चे मांग रहे कंडोम, लड़कियां करा रहीं एड्स की जांच

महिला के एचआइवी संक्रमित होने से पहले कई पुरुषों से संबंध रह चुके हैं। इसके बाद उसके तीन महिलाओं के साथ भी संबंध रहे है, लेकिन उसने आइडीयू, टैटू, एक्यूपंचर, ट्रांसप्लांट जैसी संभावनाओं से इन्कार किया है। (नईदुनिया)