क्या आइएस के एक बड़े कमांडर की 'दुल्हन' थी कायला?
अमेरिका की बंधक कायला मुलर के बारे में एक नया दावा सामने आ रहा है। खुफिया एजेंसियों की सूचनाओं के अनुसार कायला को अक्सर आइएस के एक बड़े कमांडर के साथ देखा जाता था। इससे एक बात साफ है कि उसे आइएस में बाकी बंधकों की अपेक्षा अलत नजर
न्यूयार्क। अमेरिका की बंधक कायला मुलर के बारे में एक नया दावा सामने आ रहा है। खुफिया एजेंसियों की सूचनाओं के अनुसार कायला को अक्सर आइएस के एक बड़े कमांडर के साथ देखा जाता था। इससे एक बात साफ है कि उसे आइएस में बाकी बंधकों की अपेक्षा अलत नजर से देखा जाता था। खुफिया रिपोट्र्स में इस बात का दावा किया गया है कि कायला जब 2013 में बंधक बनाई गई तब उसे कुछ दिन आम बंधकों की तरह गुजारना पड़ा मगर बाद में उसे आइएस के एक बड़े कमांडर की दुल्हन के तौर पर चुना गया। ये साफ नहीं हो पाया है कि कायला खुद की इच्छा से दुल्हन बनी या मौत के डर से। मगर एजेंसियों ने दावा किया कि 2014 में मई से जून के मध्य कई बार खुफिया इंटरसेप्ट्स में उसका उल्लेख किया गया। इतना ही नहीं कुछ फुटेज में कायला को बकायदा वीआईपी दर्जे के साथ आइएस के इलाकों में सफर करते भी पाया गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि आइएस पर किसी कार्रवाई के दौरान ही उसकी मौत हुई है।
गौरतलब है कि आईएस ने दावा किया था कि जॉर्डन द्वारा अंजाम दिए गए हवाई हमले में कायला की मौत हो गई है। इस बाबत आइएस ने मंगलवार को कायला के मृत शरीर की तस्वीरें भी परिवार को भेजीं। इस बीच, व्हाइट हाउस ने भी कायला की मौत की पुष्टि कर दी है।