अमेरिका में रहने वाले भारतीयों की नौकरी पर खतरा!
माना जा रहा है कि इस आदेश से वीजाधारी भारतीय कड़ी जांच के दायरे में आएंगे और तनिक भी गड़बड़ी पर उन्हें अमेरिका से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिका में रह रहे भारतीयों की नौकरियां खतरे में हैं। नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कार्यभार संभालने के बाद वह सबसे पहले जो आदेश करेंगे उनमें वीजा शर्तो के उल्लंघन की जांच का आदेश भी होगा। इससे पता चलेगा कि कौन से विदेशी वीजा शर्तो का उल्लंघन करके अमेरिकी लोगों के हिस्से की नौकरियों पर कब्जा किए हुए हैं। माना जा रहा है कि इस आदेश से वीजाधारी भारतीय कड़ी जांच के दायरे में आएंगे और तनिक भी गड़बड़ी पर उन्हें अमेरिका से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
मिशीगन की रैली म ट्रंप ने किसी खास तरह के वीजा और देश का नाम नहीं लिया है। लेकिन हाल के वर्षो में जिस प्रकार से वह एच-1 बी वीजा को लेकर चिंता जताते रहे हैं, माना जा रहा है कि रोजगार से जुड़े ये वीजाधारी उनके निशाने पर होंगे। अपने चुनाव प्रचार के दौरान भी ट्रंप ने आव्रजकों का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था। उन्होंने खासतौर पर भारत और चीन के लोगों द्वारा अमेरिकियों की नौकरी छीनने की बात कही थी।
ट्रंप ने कहा कि वह हर अमेरिकी की जिंदगी बचाने के लिए कार्य करेंगे। वह उन अमेरिकी मजदूरों के साथ हैं जिनको हटाकर विदेशी लोगों को काम दिया गया। ट्रंप ने इसके लिए डिस्नी वर्ल्ड और अन्य अमेरिकी कंपनियों को जिम्मेदार बताते हुए निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि कंपनियों को चाहिए कि वे लोगों को प्रशिक्षित करें और उनसे काम लें। अगर वे ऐसा नहीं करेंगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अमेरिकियों के हित में यह कार्य करने के अलावा देश में अवैध आव्रजन को भी रोका जाएगा। इससे आतंकवाद पर भी रोक लगाई जा सकेगी। इसके लिए अगर हमें दीवार बनाने की जरूरत पड़ेगी, तो वह भी बनाई जाएगी।
ट्रंप बोले- एच-1बी वीजा धारकों को नहीं छीनने दूंगा अमेरिकियों की नौकरी