Move to Jagran APP

रोबोट की मदद से अंतरिक्ष में जोड़ा जाएगा विशाल टेलिस्‍कोप

अब रोबोट की मदद से स्‍पेस में एक विशाल टेलिस्‍कोप को जाेड़ा जाएगा। इसका डिजायन तैयार है। इसकी मदद से अंतरिक्ष की कुछ नई जानकारियों का पता लगाने में मदद मिलेगी।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Thu, 14 Jul 2016 04:26 PM (IST)
Hero Image

लॉस एंजिलिस (पीटीआई)। नासा ने अंतरिक्ष अनुसंधान की दिशा में एक और उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। वैज्ञानिकों के दल ने ऐसे विशाल टेलीस्कोप का डिजाइन तैयार किया है, जिसे रोबोट अंतरिक्ष में असेंबल कर सकेंंगे। इसकी मदद से अंतरिक्ष के अंदरूनी हिस्से का पता लगाना संभव होगा।

निकोलस ने कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और नासा के जेट प्रोपल्सन लेबोरेट्री के सहयोगियों के साथ मिलकर रोबोटिकली असेंबल्ड मॉड्यूलर स्पेस टेलीस्कोप का डिजाइन तैयार किया है। दल में भारतीय मूल के रुद्रनारायण मुखर्जी भी शामिल हैं। वैज्ञानिकों ने बताया कि ऐसे ढांचे को बनाने में आने वाली तकनीकी दिक्कतों को दूर करने के उद्देश्य से यह डिजाइन तैयार किया गया है।

इसकी सहयता से खगोल विज्ञानी अंतरिक्ष में शोध क्षमता को बढ़ा सकेंगे। यह रोबोट न केवल टेलीस्कोप के कल-पुर्जो को जोड़ेगा बल्कि उसके परिचालन में भी मदद पहुंचाएगा। वैज्ञानिकों ने बताया, रोबोट से टेलीस्कोप असेंबल करने से क्षमता बढ़ाने के अलावा उसे लंबे समय तक क्रियाशील रखा जा सकेगा।

IAF में स्थायी कमीशन देने की मांग को लेकर विंग कमांडर पूजा ने किया कोर्ट का रुख

साउथ चाइना सी पर चीन को झटका, ट्रिब्यूनल ने चीन के एकाधिकार के दावे को नकारा

भारत में बढ़ी है अमीरों की संख्या, 2015 तक हो जाएंगे दोगुने से भी ज्यादा