एक बेटी के पिता हैं उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन
सियोल। उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन एक पुत्री के पिता हैं। पिछले हफ्ते जोंग उन से मुलाकात करने वाले पूर्व अमेरिकी बास्केटबाल खिलाड़ी डेनिस रोडमैन ने यह बात कही है। माना जा रहा है वह भविष्य में देश की बागडोर संभाल सकती हैं। गौरतलब है कि पिछले वर्ष उत्तरी कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी द्वारा जारी
By Edited By: Updated: Mon, 09 Sep 2013 06:11 PM (IST)
सियोल। उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन एक पुत्री के पिता हैं। पिछले हफ्ते जोंग उन से मुलाकात करने वाले पूर्व अमेरिकी बास्केटबाल खिलाड़ी डेनिस रोडमैन ने यह बात कही है। माना जा रहा है वह भविष्य में देश की बागडोर संभाल सकती हैं।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष उत्तरी कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी द्वारा जारी एक तस्वीर में जोंग उन की पत्नी रि सोल जू गभर्वती दिखाई दी थीं। उसके बाद से वह सार्वजनिक तौर पर नजर भी नहीं आई थीं। गत अक्टूबर में उन्हें सार्वजनिक तौर पर देखा गया। पढ़ें : पापा बनने वाले हैं किम जोंग उन हाल ही में इस साल दूसरी बार उत्तर कोरिया की यात्रा पर जाने वाले और जोंग उन को अपना दोस्त बताने वाले रोडमैन ने ब्रिटिश अखबार गार्जियन को बताया, मैंने उनकी बेटी जू ऐ को अपनी गोद में लिया था और जोंग उन की पत्नी से बातचीत भी की थी। वह एक अच्छे पिता हैं और उनका बहुत प्यारा परिवार है। जोंग उन अपने परिवार के तीसरे सदस्य हैं जो उत्तर कोरिया पर शासन कर रहे हैं। उनकी निजी जिंदगी दुनिया के लिए रहस्य है। माना जाता है कि उनकी उम्र 30 के आसपास है। अपुष्ट खबरों के मुताबिक उन्हें एक बेटी पहले से है। उन्हें वर्ष 2010 में उनके पिता की मृत्यु के बाद उनका उत्तराधिकारी बनाया गया था जबकि वह उनकी तीसरी संतान थे। उत्तर कोरियाई समाज की परंपरा को देखते हुए इसकी कम संभावना है कि जोंग उन की उत्तराधिकारी उनकी बेटी होगी। हालांकि उनकी आंटी सरकार में महत्वपूर्ण पद पर आसीन हैं।
पढ़ें : किस महिला के साथ दिख रहे हैं जोंग उन!
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर