वर्ल्ड टूर पर निकले सोलर पावर एयरक्राफ्ट 'सोलर इंपल्स' का सफर पूरा
सोलर पावर एयरक्राफ्ट सोलर इंपल्स पूरी दुनिया का सफर करने के बाद वापस अमेरिका के ओक्लाहोमा हवाई अड्डे पर सकुशल उतर गया।
By Kamal VermaEdited By: Updated: Fri, 13 May 2016 03:13 PM (IST)
वाशिंगटन (आईएएनएस)। विश्व भ्रमण पर निकले दुनिया के पहले सोलर पावर एयरक्राफ्ट सोलर इंपल्स आज अपनी यात्रा पूरी कर वापस अमेरिका के ओकलाहोमा हवाई अड्डे पर सकुशल उतर गया। दुनिया में किसी भी सोलर पावर से चलने वाले एयरक्राफ्ट का यह पहला सफर था। यह विमान ओकलाहोमा हवाई अड्डे पर गुरुवार रात करीब 11:15 बजे उतरा। अपने इस सफर के दौरान सोलर इंपल्स ने हजारोंं किमी की यात्रा बेरोकटोक की।
इस विमान के लिए एक बेहद खास बात यही भी थी कि फोनिक्स गुडइयर एयरपोर्ट से तुलसा एयरपोर्ट की करीब करीब 1568 किमी का सफर इस विमान ने बिना किसी फ्यूल के किया। इस दौरान विमान ने लगातार 17 घंटे और 33 मिनट तक उड़ान भरी। दो सीटों वाले इस विमान में यात्रा करने वालों में एक पायलट और दूसरे इसका अविष्कार करने वाले बरट्रांड पिकार्ड शामिल थे। अपने इस सफर के दौरान सोलर इंपल्स 10 मार्च को अहमदाबाद और 17 मार्च को वाराणसी में भी उतरा था।