Move to Jagran APP

सीरिया में अमेरिका समर्थित सेना पर रूस ने की ताबड़तोड बमबारी

सीरिया में अमेरिका और रूस एक बार फिर आमने सामने आ गए हैं। इसकी वजह रूस द्वारा अमेरिकी समर्थित सेना पर जबरदस्‍त बमबारी करना है। यह बमबारी जॉर्डन सीमा के निकट की गई है।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Sat, 18 Jun 2016 06:33 PM (IST)
Hero Image

मास्को। रूस ने सभी चेतावनी को दरकिनार करते हुए सीरिया में अमेरिका समर्थित विद्रोहियों पर जबरदस्त बमबारी की है। रूस के लड़ाकू विमानों ने यह बमबारी जॉर्डन की सीमा के पास दक्षिण सीरिया में की है। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि इस बमबारी में कितने लोगों की मौत हुई है। सीबीएस न्यूज के मुताबिक अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने इसकी पुष्टि करे हुए कहा कि इस कारण उन्हें अपने हथियारबंद विमानों को घटनास्थल पर भेजना पड़ा।

अमेरिकी अधिकारियों ने रूस की इस कार्रवाई को गंभीर विषय मानते हुए इस हमले की कड़ी आलोचना की है। उनके मुताबिक रूसी सैनिकों ने दो SU-24 जेट से अमेरिका के 500 पाउंड की बराबर ताकत के बम गिराए। सीरिया में हुई रूस की इस कार्रवाई के बाद अमेरिका दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ना तय हो गया है। इससे पहले भी अमेरिका और रूस कई मुद्दों पर आमने सामने आए हैं।

ब्रिटेन की महिला सांसद की हत्या में गिरफ्तार संदिग्ध ने कॉक्स को बताया 'कपटी'

अमेरिकी रक्षा मंक्षी ऐश कार्टर ने रूस के आतंकी संगठन आईएस से लड़ने के दावों पर सवाल उठाया है। रूसी हमले से नाखुशी कार्टर ने कहा कि रूस ने जिन सेनाओं पर हमला किया वह आईएस के खिलाफ मजबूती से जंग लड़ रही थी। इस दौरान उन्होंने रूस द्वारा सीरियाई राष्ट्रपति असद को समर्थन देने की भी कड़ी अालोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि रूस ने सीरिया में असद को समर्थन देकर सीरिया में गृह युद्ध की आग को भड़काने का काम किया है।

भारत की पीठ में अमेरिका ने घोंपा खंजर, पाक को देगा 5300 करोड़ रुपये

एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी के मुताबिक रूसी विमान ने सीरियन काउंटर-आईएसआईएल के खिलाफ अल-तनफ के समीप कई हवाई हमले किए। इसे अमेरिका का समर्थन प्राप्त है। गौरतलब है कि अमेरिका सीरिया में असद का लगातार विरोध करता रहा है और असद को सत्ता से हटने की अपील करता रहा है। वहींं दूसरी ओर रूस सीरिया में लगातार असद का समर्थन करता रहा है। इस मुद्दे पर कई बार रूस और अमेरिका आमने-सामने आ चुके हैं।

ओरलैंडो में गोलीबारी के बीच भगवान बना यह भारतीय युवक, बचाई 50 की जान

अमेरिकी रक्षा विभाग के अधिकारी के मुताबिक कुछ समय से रूसी विमान दक्षिणी सीरिया के इस क्षेत्र में सक्रिय नहीं है और आसपास के क्षेत्र में सीरियाई शासन और रूसी जमीनी बल मौजूद नहीं है। उनके मुताबिक रूस से इस हमले का स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और यह आश्वासन देने को भी कहा जाएगा कि ऐसे हमले फिर से न किए जाएं।

अब मनी लॉड्रिंग मामले में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी