रूस की पाकिस्तान को कड़ी नसीहत, अपने यहां आतंकी गुटों पर करे कार्रवाई
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दोनों देशों में बढ़े तनाव के बीच रूस ने पाकिस्तान से कहा कि आतंकवादियों पर वो कार्रवाई करे।
मास्को, प्रेट्र। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बनी स्थिति को लेकर भारत के सबसे पुराने मित्र रूस ने चिंता जताई है। रूस ने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए उससे अपनी धरती पर सक्रिय आतंकवादी गुटों पर कार्रवाई करने को कहा है।
रूस ने कहा कि हम ऐसा उम्मीद करते है कि पाकिस्तान अपनी धरती पर आतंकवादी गुटों पर कार्रवाई करने में प्रभावी कदम उठाए। रूस के विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान की सीमा के पास जिस तरह की स्थिति बनी है उससे हम बेहद चिंतित हैं।
रूस ने इस तनाव को और आगे ना बढ़ाने की सलाह देते हुए कहा कि आपस में जो भी विवाद है उसे राजनीतिक और कूटनीतिक तरीके से दोनों देशों के बीच हल किया जाना चाहिए।
पढ़ें- भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, सेना की चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा
गौरतलब है कि भारतीय सेना की तरफ से गुलाम कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। दोनों ही देशों ने अपनी सेना के जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी है। इसके साथ ही, सीमा से लगते आसपास के सीमावर्ती इलाकों को भी खाली कराया जा रहा है। जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों देशों के बीच कहीं युद्ध ना छिड़ जाए।
पढ़ें- जानें, युद्ध के समय किसका पलड़ा होगा भारी, क्या है देश की सामरिक रणनीति