छोटू गैंग और पाकिस्तानी सेना के बीच भीषण संघर्ष
पीकिस्तान में छोटू गैंग और सेना के बीच संघर्ष अभी भी जारी है। सेना ने गैंग पर अभी भी काबू नहीं पा सका है।
लाहौर, रायटर : पाकिस्तानी सेना छोटू गैंग के बदमाशों पर अब तक काबू नहीं पा सकी है। सेना ने सिंधु नदी में बने टापू पर शरण ले रखे डाकुओं के ठिकानों पर हमलावर हेलीकॉप्टरों से हमले तेज कर दिए हैं। गिरोह 24 पुलिसवालों को अगवा कर रखा है।
डॉन समाचार पत्र के मुताबिक गैंग ने कुछ जवानों को रिहा कर दिया है। अन्य पुलिसकर्मियों की रिहाई के बदले सुरक्षित बाहर निकलने की शर्त रखी है।
वहीं, सोमवार दोपहर को डेडलाइन खत्म होने के बाद सेना ने गैंग के खिलाफ पूर्ण अभियान छेड़ दिया है। डॉन आनलाइन के मुताबिक राजनपुर के अलावा डेरा गाजी खान और रहीम यार खान के अस्पतालों में आपात की घोषणा कर दी गई है।
इससे पहले क्षेत्र में सेना के सबसे वरिष्ठ अधिकारी जनरल इशफाक नदीम अहमद ने राजनपुर पहुंचकर हालात और अभियान की तैयारियों का जायजा लिया था। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों के पास अभियान चलाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है। मुठभेड़ में अब तक छह पुलिसकर्मी और सात डाकू मारे गए हैं।