पाकिस्तान में पुलिसकर्मी ने ईशनिंदा आरोपी की हत्या की
पाकिस्तान में एक पुलिसकर्मी ने जेल में बंद ईशनिंदा के एक आरोपी की हत्या कर दी और इसी मामले के एक दूसरे आरोपी को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
By Edited By: Updated: Thu, 25 Sep 2014 09:24 PM (IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक पुलिसकर्मी ने जेल में बंद ईशनिंदा के एक आरोपी की हत्या कर दी और इसी मामले के एक दूसरे आरोपी को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
वकीलों के मुताबिक, पुलिसकर्मी ने ईसाई पादरी जफर भटटी की हत्या कर दी व मानसिक तौर पर बीमार ब्रिटिश नागरिक मुहम्मद असगर को घायल कर दिया। असगर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के मानवाधिकारों की रक्षा के लिए काम करने वाले पादरी जफर भटटी पर 2012 में एक मुस्लिम नेता ने पैगम्बर मुहम्मद साहब की मां को आपत्तिाजनक संदेश भेजने का आरोप लगाया था। हालांकि भटटी के परिवार ने बताया कि पुलिस ने जांच में पाया था कि जिस मोबाइल से संदेश भेजे गए, वह किसी और के नाम रजिस्टर्ड था। भटटी के परिवार ने पाकिस्तान के एनजीओ लाइफ फॉर ऑॅल को बताया कि कुछ हफ्तों से भटटी को साथी कैदियों और गार्डो से धमकियां मिल रही थीं। उसे और असगर को एक ही कोठरी में रखा गया था। परिवार के मुताबिक, झूठा आरोप लगाकर किसी को मार डालना न्यायिक तंत्र का मजाक है। पाकिस्तान में ईशनिंदा की सजा मौत है। पढ़ें:पाक में अहमदी समुदाय के छह लोगों पर ईशनिंदा का आरोप पढ़ें: पाकिस्तान में ईशनिंदा के लिए मौत की सजा सुनाई