Move to Jagran APP

सऊदी के स्कूलों में गैर इस्लामिक छुट्टियों पर रोक

यह फरमान सऊदी के शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है। इसके तहत स्कूलों के इस तरह के गैर इस्लामिक अवसरों पर छुट्टी देने या इनके अनुसार परीक्षा की तारीखों में बदलाव करने पर रोक लगाई गई है।

By Sachin BajpaiEdited By: Updated: Mon, 14 Nov 2016 06:52 PM (IST)
Hero Image

रियाद, आइएएनएस : सऊदी अरब के स्कूलों में अब गैर इस्लामिक पर्वो पर छुट्टी नहीं हो सकेगी। स्कूलों में क्रिसमस और न्यू ईयर जैसे मौकों पर अवकाश पर रोक लगा दी गई है। इसका उल्लंघन करने पर उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी दी गई है।

यह फरमान सऊदी के शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है। इसके तहत स्कूलों के इस तरह के गैर इस्लामिक अवसरों पर छुट्टी देने या इनके अनुसार परीक्षा की तारीखों में बदलाव करने पर रोक लगाई गई है। मंत्रालय ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे परीक्षा के लिए शैक्षणिक कैलेंडरों और छुट्टियों का सख्ती से पालन करें। इनका उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ कानूनी कदम उठाए जाएंगे। नियमों के उल्लंघन पर उनका लाइसेंस भी रद किया जा सकता है। सऊदी अरब सुन्नी रूढ़ीवादी देश है। यहां जीवन के हर क्षेत्र में इस्लामिक नियमों का पालन किया जाता है।