Move to Jagran APP

हफ्ते में सिर्फ एक बार लें डायबिटीज और मोटापे की नई दवा

इंडियाना यूनिवर्सिटी के एक भारतीय अमेरिकी सहित दो शोधकर्ता डायबिटीज और मोटापे के लिए एक नई संभावित गैर इंसुलिन दवा विकसित करने की अगुवाई कर रहे हैं। इस दवा को सप्ताह में केवल एक बार लेने की जरू रत पड़ेगी। दरअसल डॉ. अरनब डे और प्रोफेसर रिचर्ड डी मार्ची ने दवा समर्थक या एक निष्क्रिय पदार्थ विकसित करने पर काम किया

By Edited By: Updated: Mon, 28 Apr 2014 11:30 AM (IST)
Hero Image

वाशिंगटन। इंडियाना यूनिवर्सिटी के एक भारतीय अमेरिकी सहित दो शोधकर्ता डायबिटीज और मोटापे के लिए एक नई संभावित गैर इंसुलिन दवा विकसित करने की अगुवाई कर रहे हैं। इस दवा को सप्ताह में केवल एक बार लेने की जरू रत पड़ेगी।

दरअसल डॉ. अरनब डे और प्रोफेसर रिचर्ड डी मार्ची ने दवा समर्थक या एक निष्क्रिय पदार्थ विकसित करने पर काम किया है। यह शरीर के अंदर जाकर एक दवा का रू प ले लेती है, जो पेप्टाइड हॉर्मोन को कम कर शुगर स्थिर करती है। इस हॉर्मोन को जीएलपी1 के नाम से जाना जाता है। डे ने बताया कि इंडियाना यूनिवर्सिटी रिसर्च एंड टेक्नालॉजी कार्पोरेशन (आइयूआरटीसी) ने इस दवा को अंतरराष्ट्रीय पेटेंट कराने के लिए आवेदन किया है।

पढ़ें : कॉफी पीओ और डायबिटीज के खतरे को कम करो

पढ़ें : आखिर ब्रिटेन को कैसे लगी चाय की लत