लापता मलेशियाई विमान का ब्लैक बॉक्स मिलने की उम्मीद धूमिल
हिंद महासागर में लापता मलेशियाई विमान की तलाश में जुटे खोजकर्ता रविवार को असफल हो गए। वे विमान के ब्लैक बॉक्स के बारे में कोई पक्का सुराग नहीं खोज पाए। पिछले 4
By Edited By: Updated: Mon, 14 Apr 2014 09:11 AM (IST)
पर्थ। हिंद महासागर में लापता मलेशियाई विमान की तलाश में जुटे खोजकर्ता रविवार को असफल हो गए। वे विमान के ब्लैक बॉक्स के बारे में कोई पक्का सुराग नहीं खोज पाए। पिछले 48 घंटों में कोई नया सिग्नल नहीं मिला है।
तलाशी अभियान में समन्वय कर रही ऑस्ट्रेलियाई एजेंसी ज्वाइंट एजेंसी कोआर्डिनेशन सेंटर (जेएसीसी) के मुताबिक, रविवार के तलाशी अभियान में 11 सैन्य विमान, एक नागरिक विमान व 14 पोत लगे रहे। जबकि खोज का केंद्र पश्चिमोत्तर पर्थ से करीब 2200 किलोमीटर दूर हिंद महासागर में तय किया गया है। पिछले 48 घंटों में कोई नया सिग्नल नहीं मिला है, जबकि खोज अभियान 37वें दिन में प्रवेश कर गया। अंतिम बार चार अन्य सिग्नल गत मंगलवार की रात मिले थे। जेएसीसी ने कहा कि पानी के अंदर ऑस्ट्रेलियाई पोत ओशियन शील्ड के जांच दायरे को संकुचित कर दिया गया है। इसमें लगे टोड पिंगर लोकेटर ब्लैक बॉक्स से संबंध स्थापित करने की कोशिश में लगे हैं। गौरतलब है कि ब्लैक बॉक्स का मिलना यह जानने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है कि आखिर मलेशियाई एयरलाइन की उड़ान एमएच370 के साथ क्या हुआ था। विमान में 239 लोग सवार थे।
बोइंग 777 विमान गत आठ मार्च को कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरने के एक घंटे बाद रडार से ओझल हो गया था। ब्लैक बॉक्स में लगी बैटरी सिर्फ 30 दिन काम करती है, और यह अपेक्षित समय पूरा हो चुका है। मलेशिया का फोन की खबर की पुष्टि से इन्कार
कुआलालंपुर। लापता विमान के सह पायलट द्वारा अपने मोबाइल फोन से निराशाजनक कॉल किए जाने की खबरों के बीच रविवार को मलेशिया ने कहा कि वह इसकी पुष्टि नहीं कर सकता है। ऐसी खबरें हैं कि गत आठ मार्च को विमान के लापता होने के कुछ समय पहले सह पायलट ने कॉल किए थे। मलेशियाई सरकार के कार्यवाहक परिवहन मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने कहा कि जब तक यह खबर सत्यापित नहीं हो जाती, तब तक हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं। पढ़ें: लापता मलेशियाई विमान की ब्लैक बॉक्स खोजेगी मानवरहित पनडुब्बी