पाकिस्तान : 'एंजेल' गायक ताहिर शाह को मौत की धमकी, देश छोड़ा
पाकिस्तान के मशहूर गायक ताहिर शाह को मौत की धमकियां मिल रही थीं, इसलिए उन्होंने देश छोड़ दिया है।
By Monika minalEdited By: Updated: Thu, 22 Dec 2016 12:18 PM (IST)
कराची (जेएनएन)। पाकिस्तान में अपने गाने से ऑनलाइन सनसनी फैलाने वाले गायक ताहिर शाह ने देश छोड़ दिया है, क्योंकि उन्हें मौत की धमकियां मिल रही थीं। इस बात की पुष्टि उनके एजेंट की ओर से की गयी है।
2013 में 'आइ टू आइ' गाने के वायरल होने के बाद शाह काफी मशहूर हो गए थे और इसके बाद उनका दूसरा गाना 'एंजेल' भी ऑनलाइन छा गया था। उनके एजेंट के अनुसार, शाह को मौत की धमकियां मिल रही थीं। पाकिस्तान के मशहूर गायक ताहिर शाह को गाने के जरिए प्यार का संदेश देने वाला जाना जाता है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उन्हें धमकियां मिल रही थीं। हाल में ही शाह ने पाकिस्तान की पहली ऑनलाइन फिल्म बना अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की पर कुछ लोगों को कला के माध्यम से मानवता का संदेश शायद अच्छा नहीं लगा और इसलिए ही उन्हें मौत की धमकियां दी जाने लगीं। उनके मैनेजर ने बताया, 'जब सरकार उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने में असफल रही, तब शाह का दिल टूट गया और उन्होंने देश छोड़ने का निर्णय ले लिया।' उन्होंने आगे बताया कि मैं यह नहीं जानता कि वे कहां गए हैं लेकिन उन्होंने पाकिस्तान को छोड़ दिया है।