अब हर घर में होगा निजी विमान, गार्डन से ही भर सकेंगे उड़ान
बाइक और कार के बाद अब हर घर में निजी विमान लाने की तैयारी हो रही है। जर्मन कंपनी लीलम ने बेहद हल्के इलेक्ट्रिक विमान बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है
By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Mon, 16 May 2016 08:27 PM (IST)
बर्लिन। बाइक और कार के बाद अब हर घर में निजी विमान लाने की तैयारी हो रही है। जर्मन कंपनी लीलम ने बेहद हल्के इलेक्ट्रिक विमान बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इसे एक प्लग के जरिये चार्ज किया जा सकेगा और साथ ही यह आपके घर के बाहर के गार्डन से ही टेक ऑफ और लैंडिंग कर सकेगा।
इस खास विमान में दो लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसमें खास तरह के पंखे का इस्तेमाल हुआ है, जो इसे अन्य पारंपरिक हेलीकॉप्टर की तुलना में ज्यादा सरल और सुरक्षित बनाता है। लीलम के सीईओ डेनियल वीगेंड ने कहा, "हमारा उद्देश्य ऐसा विमान बनाना है, जिसे रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल किया जा सके। हम ऐसा विमान तैयार करने जा रहे हैं, जिसके लिए किसी हवाई अड्डे की जरूरत नहीं होगी। आवाज और प्रदूषण कम करने के लिए हमने इसमें इलेक्ट्रिक इंजन लगाया है। इसलिए इसे शहरी इलाकों में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा।" इस विमान की उड़ान क्षमता 500 किमी होगी। कंपनी का दावा है कि 2018 तक यह विमान बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। पढ़ेंः वर्ल्ड टूर पर निकले सोलर पावर एयरक्राफ्ट 'सोलर इंपल्स' का सफर पूरा