Move to Jagran APP

अमेरिका में स्मृति ने किया मोदी का गुणगान

थंपा [फ्लोरिडा]। भाजपा की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी ने पार्टी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मोदी को लेकर भारत के युवाओं में जबरदस्त आकर्षण है। भारत में लोग नेतृत्व के बारे में फैसला भाषण के आधार पर नहीं बल्कि प्रदर्शन के आधार पर करते हैं। वह दिन बीत गए जब लोग बेहतर भविष्य के वादे से संतुष्ट हो जाया करते थे।

By Edited By: Updated: Sat, 21 Sep 2013 04:21 PM (IST)
Hero Image

थंपा [फ्लोरिडा]। भाजपा की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी ने पार्टी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मोदी को लेकर भारत के युवाओं में जबरदस्त आकर्षण है। भारत में लोग नेतृत्व के बारे में फैसला भाषण के आधार पर नहीं बल्कि प्रदर्शन के आधार पर करते हैं। वह दिन बीत गए जब लोग बेहतर भविष्य के वादे से संतुष्ट हो जाया करते थे। फ्लोरिडा के थंपा में उन्होंने यह बात ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ भाजपा [ओएफबीजेपी] के उद्घाटन समारोह के दौरान कही।

पार्टी समर्थक भारतीय अमेरिकी युवाओं की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रवक्ता ईरानी ने कहा, 'हमारे पास युवाओं को आकर्षित करने वाला प्रधानमंत्री उम्मीदवार है और उनका नाम है नरेंद्र मोदी। वह देश के युवाओं के प्रतीक हैं। सार यह है कि अगर आपमें प्रतिभा है, आप कठिन परिश्रम कर सकते हैं तो आप भारत के अगले संभावित प्रधानमंत्री हो सकते हैं।' उन्होंने यह बात ओएफबीजेपी द्वारा आयोजित परिचर्चा के दौरान एक दर्शक द्वारा पूछे एक सवाल के जवाब में कही।

ईरानी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रोद्यूत बोरा के साथ यहां पर ओएफबीजेपी के दो दिवसीय सम्मेलन में हिस्सा लेने आई हैं। सम्मेलन में देशभर से एकत्रित भाजपा समर्थक उन तौर-तरीकों पर मंथन करने के लिए एकत्रित हुए है जिससे भारतीय अमेरिकी समुदाय अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को 270 से ज्यादा सीटें जीतने में मदद कर सके। ओएफबीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पटेल के मुताबिक सम्मलेन में 22 राज्यों के 100 से ज्यादा प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इसमें आगामी आम चुनाव को लेकर विदेश में बसे भारतीय की सक्रिय भागीदारी को लेकर कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर