OMG! इस सख्स को जिंदा निगल जाएगा एनाकोंडा
एनाकोंडा, जिसे सामने देखकर आपके होश उड़ जाते हैं, अमेरिका के न्यू जर्सी शहर के रहने वाले 26 वर्षीय फिल्ममेकर पॉल रोसोली दुनिया के सबसे लंबे इस सांप के पेट में जाने को तैयार होने वाले हैं। 7 दिसंबर को रसोली इस 30 फीट लंबे सांप के पेट में जाएंगे।
By Abhishake PandeyEdited By: Updated: Fri, 07 Nov 2014 11:48 AM (IST)
न्यू जर्सी। एनाकोंडा, जिसे सामने देखकर आपके होश उड़ जाते हैं, अमेरिका के न्यू जर्सी शहर के रहने वाले 26 वर्षीय फिल्ममेकर पॉल रोसोली दुनिया के सबसे लंबे इस सांप के पेट में जाने को तैयार होने वाले हैं। 7 दिसंबर को रसोली इस 30 फीट लंबे सांप के पेट में जाएंगे। डिस्कवरी चैनल इस स्टंट का लाइव प्रसारण दिखाएगा।
रोसोली ने अपने इस स्टंट के लिए एक खास स्नेक-प्रूफ सूट भी तैयार कराया है ताकि डिस्कवरी चैनल के एक स्पेशल शो के लिए एनाकोंडा उन्हें जिंदा तो निगल लें लेकिन उन्हें कुछ न हो। हालांकि डिस्कवरी चैनल का यह शो 7 और 8 दिसंबर को टेलीकास्ट होगा लेकिन इस शो ने अभी से ही सुर्खियां बटोरी ली हैं। रोसोली जिन्होंने सिर्फ 18 वर्ष की उम्र में दुनिया के खतरनाक जंगलों में से एक अमेजॉन में अपनी फिल्म शूट की थी, दावा करते हैं कि बचपन से लेकर आज तक उन्होंने सांपों को लेकर जो डरावानी कहानियां सुनी हैं, वह सरासर गलत हैं। रोसोली की मानें तो जब वह इस शो की रिकॉर्डिंग के लिए जंगल में पहुंचे तो सिर्फ पांच मिनट के अंदर ही उन्हें इस बात का आभास हो गया था। उन्होंने कहा कि बचपन में उन्हें बताया जाता था कि जंगल में होने वाली बारिश काफी खतरनाक होती है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। रोसोली ने यह भी कहा कि लोग कहते हैं कि एनाकोंडा जिंदा आदमी को भी निगल जाता है। यह बातें सिर्फ सांपों को लेकर लोगों के मन में डर पैदा करने के लिए की जाती रही हैं।
वहीं अब रोसोली के इस स्टंट को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है। जानवरों की रक्षा और उनके अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ने वाले संगठनों का कहना है कि रोसोली इस तरह के स्टंट से सिर्फ जानवरों का शोषण कर रहे हैं।
वहीं अब रोसोली के इस स्टंट को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है। जानवरों की रक्षा और उनके अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ने वाले संगठनों का कहना है कि रोसोली इस तरह के स्टंट से सिर्फ जानवरों का शोषण कर रहे हैं।