आतंकियों को निशाना बनाएगा सोलर पावर से चलने वाला ड्रोन
दुनियाभर में आतंकियों को निशाना बनाने के लिए ब्रिटेन की सेना इसका उपयोग करेगी।
By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Thu, 18 Aug 2016 06:11 AM (IST)
लंदन। सौर ऊर्जा से चलने वाला जासूसी ड्रोन 45 दिनों तक लगातार हवा में उड़ान भर सकता है। यह आतंकियों को निशाना बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। करीब 43 करोड़ रुपए की कीमत के इस हाईटेक ड्रोन के पंखों की लंबाई 22.5 मीटर है और यह स्टार ट्रीक वॉरशिप की तरह दिखता है।
रात में उड़ान भरने के लिए विमान में लगी लीथियम आयरन बैट्री ऊर्जा देती है, जो दिन में सूर्य की रोशनी से चार्ज होती है। यह ड्रोन 70 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरता है, जो कि आम व्यावसायिक विमानों के उड़ान भरने की ऊंचाई से दोगुनी है। इस ड्रोन को इतनी अधिक ऊंचाई पर इसलिए उड़ाया जाता है, ताकि वह खराब मौसम में भी काम कर सके। ब्रिटिश सेना को दिया गया यह अत्याधुनिक भविष्य का हथियार है, जो लगातार 45 दिनों तक हवा में उड़ान भर सकेगा। दुनियाभर में आतंकियों को निशाना बनाने के लिए ब्रिटेन की सेना इसका उपयोग करेगी। इसे कम्युनिकेशन सैटेलाइट के जरिये कमांड भेजकर दुनिया में कहीं से भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
यदि सैटेलाइट मुहैया नहीं होगा, तो स्पेशल फोर्स के सैनिक इसे कंट्रोल स्टेशन से 400 किमी की दूरी से संचालित कर सकेंगे। एलीट यूनिट्स एयरक्राफ्ट में लगे कैमरे के जरिये जमीनी गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे। सुरक्षा कारणों से इस विमान के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है।पत्नी ने किया पति का रेप! 29 घंटों तक बनाए रखा बंधक