मेरे लिए तीर्थयात्रा की तरह है दक्षिण अफ्रीका का दौरा: पीएम मोदी
पीेएम मोदी प्रेंट्रिच रेलवे स्टेशन से ट्रेन के जरिए पीटरमेरित्जबर्ग स्टेशन तक का सफर तय किया। ये वही स्टेशन है, जहां महात्मा गांधी को ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया था।
पीटरमार्टिजबर्ग, (द.अफ्रीका), प्रेट्र : इतिहास के पन्नों को दोहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की दक्षिण अफ्रीका की ऐतिहासिक ट्रेन को यात्रा को फिर से जिया। लिहाजा, पीएम मोदी ने उसी रूट की ट्रेन ली जिससे रंगभेद के चलते महात्मा गांधी को उतारा गया था। इस मौके पर मोदी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका यात्रा उनके लिए एक तीर्थयात्रा जैसी है।
महात्मा गांधी की याद में पीएम मोदी का सफर, देखें तस्वीरेंगौरतलब है कि 7 जून 1893 को जब गांधी प्रिटोरिया से डरबन जा रहे थे तब एक अंग्रेज ने फर्स्ट क्लास बोगी में उनकी मौजूदगी पर ऐतराज जताया। साथ ही उन्हें थर्ड क्लास बोगी में जाने को कहा। जब गांधी जी ने कहा कि उनके पास फर्स्ट क्लास का टिकट है तो उस जाड़े की रात में पीटरमार्टिजबर्ग रेलवे स्टेशन पर सामान सहित फेंक दिया गया था।
ये भी पढ़ें- जानिए, पीएम मोदी के अफ्रीकी देशों की यात्रा से जुड़ी दस बड़ी बातें
उसके बाद वह सारी रात उस स्टेशन पर ठिठुरते रहे थे। उनकी इस कड़वी याद ने गांधी को दक्षिण अफ्रीका में रुकने के लिए प्रेरित किया और वहां उन्होंने भारतीयों के प्रति रंगभेद के खिलाफ आंदोलन छेड़ा। प्रधानमंत्री मोदी ने स्टेशन पर उस स्थल का भी दौरा किया जहां उनको ट्रेन से फेंका गया था। उस स्थल को एक स्मारक का रूप दिया जा चुका है।
महात्मा गांधी से जुड़े फीनिक्स सैटिलमेंट पर भी मोदी गए। पीटरमार्टिजबर्ग रेलवे स्टेशन पहुंच कर पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय इतिहास और महात्मा गांधी की जिंदगी में महत्वपूर्ण रहे तीन स्थानों के दर्शन का आज मुझे अवसर मिला। लिहाजा, मेरे लिए यह यात्रा तीर्थयात्रा जैसी है।
ये भी पढ़ें- जोहानिसबर्ग में बोले पीएम, दक्षिण अफ्रीका ने मोहनदास को बनाया महात्मा