Move to Jagran APP

अंतरिक्ष स्टेशन सामग्री पहुंचाकर वापस लौटा स्पेस-एक्स का फॉल्‍कन रॉकेट

अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्‍टेशन के लिए सामान ले ड्रैगन कार्गा कैप्‍सूल को सही जगह पहुंचाकर स्‍पेस एक्‍स का फॉल्‍कन रॉकेट वापस आ गया है। इसको रविवार को लॉन्‍च किया गया था।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Mon, 18 Jul 2016 09:11 PM (IST)
Hero Image

फ्लोरिडा (रायटर)। स्पेस-एक्स का मानव रहित रॉकेट फाल्कन-9 अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) के लिए सामग्री ले जा रहे कैप्सूल को पहुंचाकर सुरक्षित लौट गया है। रॉकेट से जुड़े ड्रैगन कैप्सूल में 2,268 किलो खाद्य पदार्थ, उपकरण और अन्य सामान हैं। उद्योगपति एलन मस्क द्वारा संचालित स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज या स्पेस-एक्स के जरिये फाल्कन-9 को केप कैनवरल एयरफोर्स स्टेशन से स्थानीय समय के अनुसार रविवार देर रात पौने एक बजे लांच किया गया था।

रॉकेट के बूस्टर से अलग होने के बाद ड्रैगन कार्गो कैप्सूल ने आइएसएस की दो दिवसीय यात्रा शुरू कर दी है। इसकी मदद से डीएनए सीक्वेंसर और 2.4 मीटर व्यास वाला मेटल डॉकिंग ¨रग भी अंतरिक्ष स्टेशन भेजा गया है। इसे पृथ्वी की सतह से तकरीबन चार सौ किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित आइएसएस से जोड़ा जाएगा। नासा के वैज्ञानिकों ने रॉकेट की सुरक्षित वापसी और ड्रैगन की यात्रा शुरू होने की पुष्टि की है। स्पेस-एक्स अगले साल से मानव यान का परीक्षण शुरू करने वाली है। मालूम हो कि नासा द्वारा स्पेस शटल कार्यक्रम बंद करने के बाद से अंतरिक्ष यात्रियों को रूस के यान की मदद से आइएसएस में भेजा जा रहा है।

युद्ध अपराध में बांग्लादेश में तीन को फांसी की सजा

तुर्की में सरकार ने बर्खास्त किए नौ हजार अधिकारी, क्षेत्रीय गवर्नर भी हटाए

हिलेरी ने बनाई बढ़त, कहा- राष्ट्रपति बनने के लायक नहीं डोनाल्ड ट्रंप