Move to Jagran APP

..सुपर अर्थ पर है धरती जैसी जलवायु और जीवन

यह चर्चा हमेशा से होती आ रही है कि पृथ्वी के समान ही दूसरे ग्रह भी हो सकते हैं। अब शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि आकाशगंगा में कई 'सुपर अर्थ' जैसे ग्रह हो सकते हैं, जिनमें धरती की तरह की ही जलवायु हो सकती है।

By Edited By: Updated: Thu, 09 Jan 2014 08:09 PM (IST)
Hero Image

न्यूयॉर्क। यह चर्चा हमेशा से होती आ रही है कि पृथ्वी के समान ही दूसरे ग्रह भी हो सकते हैं। अब शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि आकाशगंगा में कई 'सुपर अर्थ' जैसे ग्रह हो सकते हैं, जिनमें धरती की तरह की ही जलवायु हो सकती है।

शोधकर्ताओं ने अपने दावे में कहा कि इन सुपर अर्थ पर ज्यादातर पानी इनकी सतह की परतों में संग्रहित है। साथ ही इन पर धरती की तरह ही समुद्र व धरातल दोनों के मौजूद होने का अनुमान है। पृथ्वी के समान ही यहां की जलवायु भी स्थिर हो सकती है।

पृथ्वी के जुड़वां ग्रह की हुई खोज

शिकागो में नार्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर इंटरडिसप्लनरी एक्सप्लोरेशन एंड रिसर्च इन एस्ट्रोफिजिक्स [सीआइईआरए] के निकोलस बी कोवान ने कहा कि हमारा नया मॉडल पारंपरिक ज्ञान को चुनौती देता है। जो कहता है कि ये सुपर अर्थ वास्तव में धरती से भिन्न होंगे। इनमें से प्रत्येक पर पानी भरा हो सकता है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर