Move to Jagran APP

न्यूयॉर्क में सरताज अजीज से मिलेंगी सुषमा

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज की इस हफ्ते न्यूयॉर्क में मुलाकात हो सकती है। उम्मीद है कि मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर बातचीत हो सकती है। सुषमा स्वराज बुधवार को न्यूयार्क पहुंचेंगी और वे कॉमनवेल्थ फॉरेन मिनिस्टर्स की बैठक में शामिल होंगी और 25 सितंबर को सार्क में विदेश

By Edited By: Updated: Tue, 23 Sep 2014 02:23 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्र। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज की इस हफ्ते न्यूयॉर्क में मुलाकात हो सकती है। उम्मीद है कि मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर बातचीत हो सकती है।

सुषमा स्वराज बुधवार को न्यूयार्क पहुंचेंगी और वे कॉमनवेल्थ फॉरेन मिनिस्टर्स की बैठक में शामिल होंगी और 25 सितंबर को सार्क में विदेश मंत्रियों के साथ बैठक में भाग लेंगी।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत अशोक मुखर्जी ने बताया कि भारत-पाक के बीच बातचीत संभव है। चूंकि भारत-पाकिस्तान दोनों ही कॉमनवेल्थ के सदस्य हैं। इसलिए संभावना बढ़ जाती है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी न्यूयॉर्क में होंगे जो जनरल असेंबली को संबोधित करेंगे, लेकिन मोदी के साथ उनकी बातचीत की संभावना नहीं है। इसके पूर्व 12 सितंबर को सुषमा स्वराज की अजीज के साथ मुलाकात शंघाई में हुई थी। उस समय दोनों की मुलाकात काफी सुखद थी।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा शुरू होने से पहले ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अमेरिका पहुंच जाएंगी। 24 सितंबर से शुरू हो रहे अपने 10 दिवसीय अमेरिकी दौरे के दौरान सुषमा दुनियाभर के 100 से ज्यादा विदेश मंत्रियों से मुलाकात करेंगी। मोदी के 26 सितंबर को न्यूयॉर्क पहुंचने पर वह उनके प्रतिनिधिमंडल में शामिल हो जाएंगी। प्रधानमंत्री के लौटने के बाद भी वह कुछ दिनों तक वहां बनी रहेंगी। उसके बाद महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र की ओर से आयोजित 'अहिंसा दिवस' कार्यक्रम में शामिल होंगी।

इस यात्रा के दौरान सुषमा जी-4, सार्क, आइबीएसए [भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका], जी-77, ब्रिक्स देशों समेत कई समूहों के विदेश मंत्रियों से मुलाकात करेंगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने बताया कि इस यात्रा पर स्वराज उन देशों के विदेश मंत्रियों के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगी, जिनसे अब तक उनकी मुलाकात नहीं हो सकी है।

पढ़ें: अमेरिका में 100 से ज्यादा विदेश मंत्रियों से मिलेंगी सुषमा

पढ़ें: भारत का अच्छा दोस्त बनना चाहता है बांग्लादेश