Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सीरियाई विद्रोहियों का असद के काफिले पर हमले का दावा

दमिश्क। सीरियाई विद्रोहियों ने गुरुवार को राष्ट्रपति बशर अल असद के गाड़ियों के काफिले को निशाना बनाने का दावा किया जब वह दमिश्क स्थित मस्जिद में ईद-उल-फितर के मौके पर नमाज पढ़ने जा रहे थे, लेकिन सरकारी टीवी पर प्रसारित फुटेज में उन्हें सकुशल दिखाया गया है। सीरिया के सूचना मंत्री ओमरान जोआबी ने भी राष्ट्रपति के काफिले पर हमले की खबर का खंडन किया है।

By Edited By: Updated: Thu, 08 Aug 2013 09:26 PM (IST)
Hero Image

दमिश्क। सीरियाई विद्रोहियों ने गुरुवार को राष्ट्रपति बशर अल असद के गाड़ियों के काफिले को निशाना बनाने का दावा किया जब वह दमिश्क स्थित मस्जिद में ईद-उल-फितर के मौके पर नमाज पढ़ने जा रहे थे, लेकिन सरकारी टीवी पर प्रसारित फुटेज में उन्हें सकुशल दिखाया गया है। सीरिया के सूचना मंत्री ओमरान जोआबी ने भी राष्ट्रपति के काफिले पर हमले की खबर का खंडन किया है।

सीरियाई विद्रोही ब्रिगेट तहरीर-अल-शाम द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि असद के काफिले के समय और रास्ते का जायजा लेने के बाद इलाके में भारी गोलाबारी की गई। अब हम उसके परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। उसके इस बयान के बाद सरकारी सीरियाई टेलीविजन पर असद को मल्लिकी जिले स्थित अनस बिन मालेक मस्जिद में देश के प्रमुख मुफ्ती-ए-आजम के साथ नमाज पढ़ते दिखाया गया।

पिछले एक हफ्ते के दौरान असद तीसरी बार सार्वजनिक तौर पर नजर आए हैं। एक अन्य विद्रोही संगठन लिवा अल इस्लाम ने दावा किया कि राष्ट्रपति के काफिले पर रॉकेटों से हमला किया गया। हमले में असद घायल नहीं हुए, लेकिन उनके दल में शामिल लोग हताहत हुए हैं। असद को अपदस्थ करने के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन की शुरुआत मार्च, 2011 में हुई थी। यह प्रदर्शन गृह युद्ध में तब्दील हो गया जब विपक्षी समर्थकों ने दमनकारी सरकार के खिलाफ हथियार उठा लिए। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक इस गृह युद्ध में अब तक एक लाख लोग मारे जा चुके हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर