ताइवन की नेवी पेट्रोल बोट से गलती से चली सुपरसोनिक मिसाइल, एक की मौत
ताइवान की एक पेट्रोल बोट से गलती से चली सुपरसोनिक मिसाइल की वजह से एक मछली पकड़ने वाली नौका के केप्टन की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
ताइपेई। ताईवान नेवी की पेट्रोल बोट से गलती से चली एक सुपरसोनिक मिसाइल की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं। स्ट्रेट टाइम्स ने सेंट्रल न्यूज एजेंसी के हवाले से कहा है कि यह एक एंटी शिप मिसाइल थी जो गलती से लॉन्च हो गई। इस मिसाइल की दिशा चीन के मेनलैंड की तरफ थी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक इस मिसाइल के धमाके से एक मछली पकड़ने वाली नौका के केप्टन की मौत हो गई। प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना में घायल तीन अन्य लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
नेवी के मुताबिक एक ड्रिल इंस्पेक्शन के दौरान यह मिसाइल गलती से लॉन्च हो गई। जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त यह नेवी की यह पेट्रोल बोट जोयिंग मिलिट्री बेस पर खड़ी थी। यह घटना उस वक्त घटी है जब वहां पर कम्यूनिस्ट पार्टी का 95वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस घटना से चीन और ताइवान के बीच टकराव की आशंका भी जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक लॉन्च हुई इस मिसाइल की रेंज 300 किमी है। यह चीन के मेनलैंड तक जाने में सक्षम है। लेकिन इसको ताइवान की ही जल सीमा में खत्म कर दिया गया। साउथ चाइना मोर्निंग पोस्ट ने नेवी के वाइस एडमिरल मी चिया सू के हवाले से कहा है कि यह मिसाइल चीन के जल सीमा में प्रवेश से पहले ही नष्ट हो गई, लिहाजा यह स्पष्ट है कि इसका रुख चीन नहीं था।
बराक ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप को बताया दूसरों से घृणा करने वाला इंसान
मौलाना की धमकी, जरदारी ने जुबान बंद नहीं रखी तो कर दूंगा पर्दाफाश