Move to Jagran APP

वोट देने की सजा: तालिबान ने 11 वोटरों की काटी अंगुली, 11 को दी मौत

तालिबान आतंकवादियों ने राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने वाले 11 अफगान नागरिकों को फरमान न मानने की सजा दी है। उन्ह

By Edited By: Updated: Sun, 15 Jun 2014 06:55 PM (IST)
Hero Image

काबुल। तालिबान आतंकवादियों ने राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने वाले 11 अफगान नागरिकों को फरमान न मानने की सजा दी है। उन्होंने स्याही लगीं उनकी अंगुलियां काट दीं। जबकि उत्तरी प्रांत समानगन में विस्फोट कर चुनावकर्मी सहित 11 लोगों को मार डाला गया। अफगानिस्तान में शनिवार को राष्ट्रपति पद के चुनावों के दूसरे चरण में 52 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ।

अफगानिस्तान के उप गृहमंत्री अयूब सालंगी ने ट्वीट किया, 'एफजी विद्रोहियों ने हेरात में 11 वोटरों की स्याही लगी उंगलियां काट दीं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।' यह क्रूर घटना शनिवार को हेरात प्रांत में उस समय हुई जब 11 लोग, आमतौर पर बुजुर्ग राष्ट्रपति हामिद करजई के उत्तराधिकारी को चुनने के लिए मतदान करके लौट रहे थे। करजई 2001 से राष्ट्रपति हैं। इधर उत्तरी प्रांत समानगन में सड़क किनारे हुए विस्फोट में 11 लोग मारे गए। प्रांत के पुलिस प्रमुख अकरम विजाद ने बताया कि घटना तब हुई जब चुनावकर्मी मतदान के बाद लौट रहे थे।

चुनाव के नतीजों से पता चलेगा कि पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला-अब्दुल्ला और विश्व बैंक के पूर्व अर्थशास्त्री अशरफ घानी में कौन अफगानिस्तान का नेतृत्व करेगा। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी बाल्ख, दक्षिणी कंधार समेत कई प्रांतों में मतगणना का काम शुरू हो चुका है।

पढ़ें: हिंसा के बीच अफगानिस्तान में निर्णायक दौर का मतदान

जेहादी कर रहे हैं कश्मीर का रुख