Move to Jagran APP

लाहौर धमाके के बाद अब तालिबानी विद्रोहियों ने उड़ाया पाक PM का मजाक

ईस्टर के मौके पर लाहौर में धमाका कर 70 लोगों की जान लेनेवाले तालिबानी विद्रोहियों ने मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का मजाक उड़ाया है। आतंकियों ने कहा कि उनके खिलाफ छेड़े गए युद्घ खुद नवाज शरीफ के दरवाजे तक आ गया था।

By Rajesh KumarEdited By: Updated: Tue, 29 Mar 2016 04:47 PM (IST)
Hero Image

इस्लामाबाद। ईस्टर के मौके पर लाहौर में धमाका कर 70 लोगों की जान लेनेवाले तालिबानी विद्रोहियों ने मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का मजाक उड़ाया है। आतंकियों ने कहा कि उनके खिलाफ छेड़े गए युद्घ खुद नवाज शरीफ के दरवाजे तक आ गया था।

पाकिस्तानी सेना की तरफ से ये कहा है कि वो लगातार तलीबानी आतंकी गुट जमात-उर-अहरार के लोगों की लगातार तलाश कर रही है। लाहौर में किए गए आत्मघाती हमले के बाद इन लोगों के पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी की गई है। हालांकि, इस बारे में ना ही पाकिस्तानी सेना और ना ही सरकार की तरफ से अब तक कोई विस्तृत जानकारी दी गई।

लाहौर धमाके के बाद इस हमले की जिम्मेदारी जमात-उर-अहरार ने ली थी। साथ ही, उनकी तरफ से कहा था कि ईस्टर मना रहे ईसाईयों को निशाना बनाकर ये हमला किया गया था। साथ ही, चेतावनी देते हुए जमात-उर-अहरार की तरफ से कहा गया कि भविष्य में ऐसे और धमाके किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- हमले के बाद आतंकियों ने शरीफ को भेजा मैसेज, लिखा- हम लाहौर आ गए

आतंकियों की तरफ से लाहौर को निशाना बनाने की एक बड़ी वजह ये है कि ये पंजाब की राजधानी है। इसके अलावा, पाकिस्तान का सबसे संपन्न और अधिक आबादीवाला प्रांत होने के साथ-साथ लाहौर नवाज शरीफ का राजनीतिक गढ़ भी माना जाता है।

जमात-उर-अहरार के प्रवक्ता एहसानुल्लाह एहसान ने ट्वीट करते हुए कहा कि नवाज शरीफ जानते हैं कि ये युद्ध उनके घर के चौखट तक आ चुका है। इस लड़ाई का विजेता कौन होगा ये खुदा की मर्जी है।

ये भी पढ़ें- आत्मघाती धमाके से दहला लाहौर, कम से कम 69 की मौत 100 घायल

पाकिस्तानी तालिबान से अलग होकर बने जमात-उर-अहरार दिसंबर से लेकर अब तक पाकिस्तान के अंदर पांच बड़े धमाके कर चुका है। इसके अलावा, खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस के प्रति अपनी वफादारी की भी घोषणा कर चुका है।

नवाज शरीफ सोमवार की शाम को टेलीविजन पर राष्ट्र के नाम संबोधन में आतंकियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखने का आह्वान किया।

शरीफ ने कहा- “मैं यहां पर दोबारा ये प्रतिज्ञा करता हूं कि हम अपने शहीद के खून का एक-एक कतरा गिन रहे हैं। इसका बदला लिया जाएगा और जब तक ये चुकता नहीं कर लिया जाता है तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।”

हालांकि, शरीफ ने ऐसे खतरनाक हमलो के लिए क्या कदम सरकार उठाएगी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा। ऐसा ही एक हमला इससे पहले साल 2014 के दिसंबर महीने में बंदूकधारियों की तरफ से जो हमले किए गए थे, जिसमें 134 स्कूली बच्चे मारे गए थे।