Move to Jagran APP

तालिबान ने विदेशी पर्यटकों को बनाया निशाना, दस लोगों की मौत

विदेशी पर्यटकों को लेकर आ रही दो मिनी बसों पर चिश्ती शरीफ जिले में बंदूकधारियों ने हमला किया। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई।

By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Thu, 04 Aug 2016 06:09 PM (IST)
Hero Image

काबुल, प्रेट्र।अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में तालिबान ने एक दर्जन विदेशी पर्यटकों के समूह को निशाना बनाया है। उनके काफिले पर गुरुवार को घात लगाकर हमला किया। हमले में सात घायल हो गए हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, चिश्ती शरीफ जिले में आठ ब्रिटिश, तीन अमेरिकी और एक जर्मन नागरिक के समूह पर तालिबान के बंदूकधारियों ने हमला किया। वे बामियान और घोर प्रांतों से लौट रहे थे। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि वे सड़क मार्ग से क्यों लौट रहे थे। पश्चिमी देशों के दूतावासों ने अपने नागरिकों को पहले ही अफगानिस्तान में यात्रा करने को लेकर आगाह कर रखा है।

पढ़ेंः हिंसा की वजह से घर छोड़ा तो आतंकी ने अपनी ही बहन को सेरआम मारी गोली

हेरात के गवर्नर के प्रवक्ता जिलानी फरहद ने बताया, 'विदेशी पर्यटक जब अफगान सेना के काफिले के साथ लौट रहे थे तब उन पर तालिबान ने घात लगाकर हमला किया। इसमें छह विदेशी और अफगान ड्राइवर घायल हुआ है।' कुछ दिन पहले ही तालिबान आतंकियों ने दोबारा हमले शुरू करने की घोषणा की थी। रमजान के दौरान उसने हमले रोक दिए थे।अफगानिस्तान के आतंक प्रभावित इलाकों से गुजरने वाले हाईवे पर हमेशा खतरा बना रहता है। इन रास्तों पर तालिबान और दूसरे आतंकी समूह आए दिन लोगों को अगवा कर लेते हैं या मार डालते हैं।

तालिबान कमांडर ढेर

अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत में तालिबान का प्रमुख कमांडर मुल्ला खैरुल्ला मारा गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कला-ए-जाल जिले में मुल्ला के ठिकाने पर ड्रोन से हमला किया गया। इसमें उसके चार बॉडीगार्ड भी मारे गए।

पढ़ेंः काबुल में विदेशी सेना के होटल पर तालिबान का हमला