Move to Jagran APP

यमन के दक्षिणी शहर जार में आत्मघाती हमला, 42 मरे

अदन। यमन के दक्षिणी शहर जार में रविवार को आत्मघाती हमले में 42 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। यमन की सेना ने इस शहर को हाल में अलकायदा आतंकियों के कब्जे से छुड़ाया था। रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर आत्मघाती हमले के बारे में गवर्नर जमाल अल अक्वाल ने लिखा कि इस हमले में मरने वाले लोगों की संख्या और हमलावरों

By Edited By: Updated: Sun, 05 Aug 2012 06:37 PM (IST)
Hero Image

अदन। यमन के दक्षिणी शहर जार में रविवार को आत्मघाती हमले में 42 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। यमन की सेना ने इस शहर को हाल में अलकायदा आतंकियों के कब्जे से छुड़ाया था। रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर आत्मघाती हमले के बारे में गवर्नर जमाल अल अक्वाल ने लिखा कि इस हमले में मरने वाले लोगों की संख्या और हमलावरों के बारे में पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। घटना को देखते हुए लगता है कि यह अलकायदा का काम है। इससे पहले एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सेना के सहयोगी कबाइली नेता के रिश्तेदार की शोक सभा के दौरान आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। माना जा रहा है कि हमलावर अलकायदा से संबंध रखता था। यह हमला इसलिए किया गया, क्योंकि स्थानीय कबाइली लड़ाकों की मदद से सेना ने इस शहर से आतंकियों को खदेड़ दिया था। इसके बाद से ही आतंकी प्रतिशोध लेने की फिराक में थे।

यमन के दक्षिणी क्षेत्रों पर अलकायदा ने अच्छी-खासी पकड़ बना रखी है। वह इन इलाकों में अलगाववाद की मुहिम चला रहा है। दो दशक पहले यमन के उत्तारी और दक्षिणी भाग का एकीकरण हुआ था, लेकिन अब वहां अलग राष्ट्र की मांग जोर पकड़ रही है। इस विरोध को अलकायदा हवा दे रहा है। एक अन्य खबर के अनुसार, शनिवार देर रात यमन में कई जगहों पर ड्रोन हमले भी किए गए। बताया जा रहा है कि इन हमलों में पांच अलकायदा आतंकियों की मौत हो चुकी है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर