आतंकवाद दोनों के लिए ख़तरा, लड़ने के लिए आपसी सहयोग पर हुआ समझौता: PM मोदी
राष्ट्रपति जैकब जुमा से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने नस्लीय भेदभाव और औपनिवेशिक शासन के खिलाफ एक साथ आवाज़ उठाई है।
प्रिटोरिया(साउथ अफ्रीका), एएनआई। अफ्रीकी देशों की यात्रा पर पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को प्रिटोरिया में साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा से मुलाकात के बाद साझा प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने इसे एक महान धरती बताया। मोदी ने कहा कि इस धरती पर दो महान नेता महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला खुद चलकर आए, इसलिए उनकी ये यात्रा उन दोनों नेताओं को श्रद्धांजलि देने का एक अवसर है।
ये भी पढ़ें- मोजांबिक में बोले पीएम मोदी-आतंकवाद विश्व के लिए सबसे बड़ा खतरा
तो वहीं, राष्ट्रपति जैकब जुमा ने कहा कि भारत और साउथ अफ्रीका के लोगों के बीच आपसी संपर्क को बढ़ाने और इसे विस्तार करने पर दोनों देशों के बीच आपसी सहमति बनी है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मेरे साथ आए प्रतिनिधिमंडल और खुद मैं यहां पर आकर अपने घर की तरह महसूस कर रहा हूं और इसके लिए राष्ट्रपति जैकब जुमा का दिल से धन्यवाद करता हूं।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी और मोजांबिक के राष्ट्रपति ने दिया साझा बयान, समझौतों पर हुए हस्ताक्षर
संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “साउथ अफ्रीका और भारत हमेशा नस्लीय भेदभाव और औपनिवेशिक शासन के खिलाफ एक साथ आवाज़ उठाई है। इसलिए हमारा संघर्ष हमारी रणनीतिक साझेदारी की बुनियाद को और मजबूत बनाता है।” उन्होंने कहा कि आतंकवादा दोनों देशों के लिए एक बड़ा ख़तरा है और इन चुनौतियों से क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर मुकाबले के लिए दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग पर सहमति बनी है।
मोदी ने कहा कि हमारा संघर्ष ही हमारे बीच रणनीतिक साझेदारी की बुनियाद को और मजबूत बनाता है। पिछले दो दशक में हमारा संबंध एक नई ऊंचाई तक पहुंचा है। दोनों देशों के बीच व्यावसायिक और निवेश के लिहाज से खदान, खणिज, रसायन और औषधि के क्षेत्र में विस्तार की अपार संभावनाएं हैं।
मोदी ने कहा कि एनएसजी पर भारते के दावे का समर्थन करने के लिए राष्ट्रपति जैकब जुमा का धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका जैसे अपने दोस्त जैसे पूरी तरह सक्रिय समर्थन की उम्मीद करते हैं।