Move to Jagran APP

स्‍नोडेन का दावा, जिंदा है ओसामा बिन लादेन, बहामास में है ठिकाना

जिस आतंकी ओसामा बिन लादेन को अमेरिका ने पाकिस्‍तान में घुसकर मारने का दावा किया है वो जिंदा है और बहामास में रह रहा है।

By anand rajEdited By: Updated: Mon, 08 Feb 2016 02:44 PM (IST)
Hero Image

मॉस्को। 'जिस कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन को अमेरिका ने पाकिस्तान में घुसकर मारने का दावा किया है, वो जिंदा है और बहामास में रह रहा है।'

दुनिया को हैरत में डालने वाला यह दावा किया है अमेरिका की गुप्तचर एजेंसी सीआईए के पूर्व कर्मचारी एडवर्ड स्नोडेन ने। स्नोडेन का कहना है, सीआईए लादेन को आर्थिक मदद भी दे रही है।

ये भी पढ़ेंः अदालत में हेडली ने कबूला, मुंबई हमलों के लिए पाकिस्तान में मिली थी ट्रेनिंग

पूर्व सीआईए कर्मचारी ने मॉस्को के एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उसके पास लादेन के जिंदा होने के सबूत हैं। मेरे पास इसके दस्तावेज हैं जो यह संकेत देते हैं कि ओसामा सीआईए के पैरॉल पर रह रहा है।

इतना ही नहीं उसे खर्च करने के लिए हर महीने करीब 65 लाख रुपए दिए जाते हैं जो उसके नसाउ बैंक खाता में कुछ उद्योगपतियों और संस्थाओं के जरिए भेजे जाते हैं।

ये भी पढ़ेंः आखिर कौन है हेडली, जिसे भारत में आने के लिए बदलना पड़ा था नाम

मालूम हो, स्नोडेन एनएसए की खुफिया जानकारी सार्वजनिक करने के बाद रूस की शरण में लिए हुए हैं। उनके मुताबिक, उन्हें लादेन के ताजा ठिकाने का पता नहीं लेकिन 2013 तक वो अपनी पांच पत्नियों और बच्चों के साथ एक विला में रहता था। सीआईए ने पाक के साथ मिलकर लादेन की मौत की झूठी खबर फैलाई थी।