Move to Jagran APP

अमेरिका के इस कॉलेज में बंदूक लेकर क्लास में बैठते हैं छात्र, अध्यापकों को लगता है डर

यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले इतिहास के प्रोफेसर टोड मोए के मुताबिक कुछ विशेष विषय पढ़ाते समय उन्हें क्लास में डर महसूस होता है

By Atul GuptaEdited By: Updated: Thu, 01 Sep 2016 08:29 AM (IST)
Hero Image

टैक्सास। अमेरिका से कई बार ऐसी खबरें आती हैं जिसमें मामूली विवाद या फिर नस्ली हमले में किसी ने किसी को गोली मार दी। फोयेस फाउंडेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में हर साल करीब एक लाख लोग गोली चलने की घटना में या तो मारे जाते हैं या फिर घायल हो जाते हैं। ये आंकड़े हम आपको इसलिए बता रहे हैं ताकि आप अनुमान लगा सकें कि अमेरिका में छोटी छोटी बात को लेकर लोगों का बंदूक निकाल लेना कितना आम होता जा रहा है। ऐसे में यूनिवर्सिटी ऑफ नार्थ टैक्सास ने एक अजीब कानून लागू किया है जिसमें बच्चों को क्लासरूम में भी गन ले जाने की इजाजत दी गई है।


अलज़जीरा न्यूज के मुताबिक यूनिवर्सिटी ऑफ नार्थ टैक्सास ने छात्रों को कॉलेज में गन लाने और क्लासरूम में भी गन के साथ बैठने की इजाजत दे दी है। हालांकि कॉलेज ने नोटिस में ये भी कहा है कि छात्र या छात्रा की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए और उसके बाद गन के लिए वैध लाइसेंस होना चाहिए। मगर कॉलेज द्वारा दी गई इस विशेष छूट से शिक्षकों और छात्रों का एक बड़ा वर्ग डर महसूस कर रहा है।

यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले इतिहास के प्रोफेसर टोड मोए के मुताबिक कुछ विशेष विषय पढ़ाते समय उन्हें क्लास में डर महसूस होता है। यही नहीं कुछ कॉलेज में पढ़ने वाले अश्वेत छात्र भी इस नए नियम से डरे हुए हैं क्योंकि अमेरिका में अश्वेत लोगों पर हमले होते रहे हैं, ऐसे में प्रशासन द्वारा ऐसी छूट भविषय में कोई बड़ी घटना की वजह बन सकती है।

पढ़ें- विश्व में अब शक्तिशाली देश के तौर पर होती है भारत की पहचान- अमेरिका