इस्लाम कबूल कर मोहम्मद अता बन गया था विमान का पायलट!
फ्रांस के आल्प्स पर्वतों पर विमान क्रैश कराकर 150 लोगों की जान लेने वाले जर्मनविंग्स एयरलाइंस के सह पायलट सहायक पायलट एंड्रियाज लुब्टिज ने धर्म परिवर्तन कर लिया था। जर्मनी की वेबसाइट की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. 28 वर्षीय सहायक पायलट एंड्रियाज लुब्टिज ने धर्म परिवर्तन के बाद
By Rajesh NiranjanEdited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 07:13 AM (IST)
पेरिस। फ्रांस के आल्प्स पर्वतों पर विमान क्रैश कराकर 150 लोगों की जान लेने वाले जर्मनविंग्स एयरलाइंस के सह पायलट सहायक पायलट एंड्रियाज लुब्टिज ने धर्म परिवर्तन कर लिया था।
जर्मनी की वेबसाइट की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. 28 वर्षीय सहायक पायलट एंड्रियाज लुब्टिज ने धर्म परिवर्तन के बाद अपना नाम मोहम्मद अता रख लिया था। दावा तो यह भी दावा किया गया है कि लुफ्थांसा फ्लाइट स्कूल में प्रशिक्षण के दौरान वो लंबे समय तक ब्रेमेन में रहा था। इस रिपोर्ट को सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलैरिटी मिली मगर बावजूद इसके न तो जर्मन अधिकारी और न ही फ्रेंच जांचकर्ता पुष्ट कर रहे हैं। माना जा रहा है कि वेबसाइट द्वारा ये दावा एंटी इस्लामिस्ट कैंपेन के तहत किया गया है।टॉयलेट जाने पर गड़बड़ाया मामलाजर्मन समाचार पत्र बिल्ड एम सोन्नटैग में रविवार को छपी रिपोर्ट के मुताबिक, वॉयस ट्रांसक्रिप्ट से पता चला है कि एंड्रियाज ने मुख्य पायलट पैट्रिक सॉन्डरहेमर को कई बार टॉयलेट भेजने की कोशिश की थी। आखिरी 20 मिनट में एंड्रियाज पैट्रिक सॉन्डरहेमर से यह कहते सुना गया कि आप (पैट्रिक) किसी भी समय टॉयलट जा सकते हैं। इसके बाद मुख्य पायलट विमान की कमांड सौंप कर कॉकपिट से बाहर चला गया। इस दौरान विमान तेजी से नीचे आने लगा और मुख्य पायलट ने कॉकपिट के दरवाजे को जोर-जोर से पीटते हुए उसे खोलने की हर संभव कोशिश की। इसके बाद मुख्य पायलट के आखिरी शब्द सुनाई देते हैं कि ओपन द गॉड डैम डोर जिसके बाद प्लेन क्रैश हो जाता है।
[साभार: आइ नेक्स्ट]पहले ही बना लिया था प्लेन क्रैश का इरादा