लापता मलेशियाई विमान की तलाश नाजुक मोड़ पर
हिंद महासागर के गर्भ में लापता मलेशियाई विमान की तलाश में रोबोट पनडुब्बी शनिवार को भी जुटी रही, लेकिन मलबे का कोई संकेत नहीं मिल सका। इस बीच मलेशिया ने कहा है कि लापता यात्री विमान एमएच370 की तलाश नाजुक मोड़ पर है और खोज का दायरा सीमित कर दिया गया है। मलेशिया के कार्यवाहक परिवहन मंत्री हिशमुद्दीन हुसैन ने कहा कि विमान की तलाश आज और कल सीमित दायरे में होगी। उन्होंने कहा, लापता विमान एमएच-370 की खोज के लिए यह सप्ताहांत काफी महत्वपूर्ण है।
By Edited By: Updated: Sun, 20 Apr 2014 12:17 AM (IST)
कुआलालंपुर। हिंद महासागर के गर्भ में लापता मलेशियाई विमान की तलाश में रोबोट पनडुब्बी शनिवार को भी जुटी रही, लेकिन मलबे का कोई संकेत नहीं मिल सका। इस बीच मलेशिया ने कहा है कि लापता यात्री विमान एमएच370 की तलाश नाजुक मोड़ पर है और खोज का दायरा सीमित कर दिया गया है।
मलेशिया के कार्यवाहक परिवहन मंत्री हिशमुद्दीन हुसैन ने कहा कि विमान की तलाश आज और कल सीमित दायरे में होगी। उन्होंने कहा, लापता विमान एमएच-370 की खोज के लिए यह सप्ताहांत काफी महत्वपूर्ण है। खोज का दायरा काफी सघन कर दिया गया है। अभी तक के खोज अभियान में विमान के मलबे और ब्लैक बॉक्स के कोई संकेत नहीं मिले हैं। हुसैन ने कहा, मैं दुनियाभर के लोगों से अपील करता हूं कि वह अगले दो दिन में कुछ पुख्ता संकेत मिलने की प्रार्थना करें ताकि हम आगे की खोज जारी रख सकें। उन्होंने कहा, अगर खोज अभियान में सफलता नहीं मिलती है तो मैं प्रधानमंत्री टोनी एबॉट से सहमत हो जाऊंगा कि विमान की तलाश नए चरण में प्रवेश करेगी। हम खोज अभियान समाप्त नहीं करेंगे बल्कि नई रणनीति के साथ इसकी शुरुआत करेंगे। विमान की खोज में अमेरिकी नौसेना की साइड स्कैन सोनार युक्त ब्लूफिन-21 ने दक्षिणी हिंद महासागर में शनिवार को अपना सातवां अभियान शुरू कर दिया। यह खोज हिंद महासागर के उस इलाके में खोज की जा रही है जहां से ध्वनि के चार संकेत मिले थे। अधिकारियों का मानना है कि विमान का ब्लैक बॉक्स इस इलाके में मिल सकता है। इसके साथ ही विमान की खोज का काम 43वें दिन में प्रवेश कर गया है। ब्लूफिन-21 अब तक 133 वर्ग किलोमीटर इलाके की छानबीन कर चुकी है। छठे अभियान से जुटाए गए आंकड़ों का विश्लेषण किया जा रहा है।
विमान की तलाश में शनिवार को 11 सैन्य विमान और 12 जहाजों की मदद ली गई। गौरतलब है कि विमान गत आठ मार्च को कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरने के एक घंटे बाद लापता हो गया था। इसमें 5 भारतीय सहित 239 लोग सवार थे। दक्षिण कोरिया के डूबती नाव से छात्रों ने भेजे थे मर्मस्पर्शी संदेश