Move to Jagran APP

फ्रांस का नागरिक था नीस हमले में शामिल ट्रक ड्राइवर, पुलिस ने किया ढेर

फ्रांस के नीस शहर में नेशनल डे के जश्न के दौरान सैकड़ों लोगों को कुचलने वाले ट्रक चालक को पुलिस ने मार गिराया है। उसकी पहचान फ्रांस के नागरिक के तौर पर हुई है।

By Manish NegiEdited By: Updated: Fri, 15 Jul 2016 02:24 PM (IST)
Hero Image

नीस, फ्रांस, (एएफपी)। गुरुवार को फ्रांस में नेशनल डे का जश्न मातम में तब्दील हो गया। नीस शहर में नेशनल डे का जश्न मना रहे सैकड़ों लोगों को एक ट्रक ने कुचल दिया। इस घटना में 84 लोगों की मौत हो गई जबकि सैकड़ों घायल हुए हैं।

वहीं हमले में शामिल ट्रक ड्राइवर को सुरक्षाबलों ने तुरंत मार गिराया। बताया जा रहा है कि हमले में मारा गया ट्रक ड्राइवर फ्रांस का ही नागरिक था। सुरक्षाबलों को ट्रक ड्राइवर के पास से एक पहचान पत्र मिला है। ड्राइवर की पहचान ट्यूनिशिया मूल का फ्रांसीसी नागरिक के तौर पर हुई है, वो 31 साल का था।

बता दें यह हमला उस वक्त हुआ जब नीस में नेशनल डे के दौरान आतिशबाजी की जा रही थी। आतिशबाजी के वक्त वहां हजारों लोग जमा थे। फिलहाल इस हमले के बाद प्रशासन ने लोगों को अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी है।

फ्रांस में आतंकी हमला! जश्न मना रहे लोगों को ट्रक ने कुचला, 84 की मौत