Move to Jagran APP

ट्रंप ने उत्तर कोरिया मामले पर पूरी सीनेट को व्हाइट हाउस बुलाया

बैठक में उत्तर कोरिया मामले पर कोई बड़ा फैसला भी लिया जा सकता है, तभी उसे पहले से जानकारी दिए जाने की तैयारी है।

By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Wed, 26 Apr 2017 08:18 AM (IST)
Hero Image
ट्रंप ने उत्तर कोरिया मामले पर पूरी सीनेट को व्हाइट हाउस बुलाया
वॉशिंगटन, एजेंसी। उत्तर कोरिया से तनाव को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 100-सदस्यीय सीनेट को व्हाइट हाउस बुलाया है। बुधवार को होने वाली एक विशेष बैठक में ट्रंप प्रशासन उत्तर कोरिया मामले में सीनेट को पूरी जानकारी देगा। ऐसी संभावना है कि इस बैठक में उत्तर कोरिया मामले पर कोई बड़ा फैसला भी लिया जा सकता है, तभी उसे पहले से जानकारी दिए जाने की तैयारी है।

ट्रंप प्रशासन के रक्षा मंत्री जिम मैटिस, विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन समेत शीर्ष अधिकारी सीनेट को उत्तर कोरिया मामले पर जानकारी देंगे। सीनेट के अन्य नेतृत्वों से संकेत मिला है कि ह्वाइट हाउस की इस विशेष ब्रीफिंग में दोनों पार्टियों के अधिकांश नेता शामिल होंगे। एक वरिष्ठ सहयोगी ने कहा कि व्हाइट हाउस में बैठक आयोजित करने का विचार राष्ट्रपति ट्रंप का था।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीनेटरों के साथ व्हाइट के पास आइजनहोवर एक्जीक्यूटिव ऑफिस की इमारत में बैठक की जाएगी। बैठक के लिए यहां के ऑडिटोरियम को 'संवेदनशील बंद सूचना केंद्र' में तब्दील कर दिया गया है। यह एक ऐसा कमरा होता है जहां राष्ट्रीय सुरक्षा के संबंधित संवेदनशील जानकारी साझा की जाती है।

यह भी पढ़ेंः मिसाइल परीक्षण के बीच शांत है नॉर्थ कोरिया, क्या ये तूफान से पहले का सन्नाटा है?

यह भी पढ़ेंः चीन की सिल्क रोड परियोजना में भारत की भागीदारी अहम