Move to Jagran APP

ब्रिटेन का यूरोपियन यूनियन से बाहर निकलना ही बेहतर: डोनाल्‍ड ट्रंप

अमेरिका में होने वाले राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्‍मीद्वार डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा है कि यदि ब्रिटेन को तरक्‍की करनी है तो उसको ईयू से बाहर हो जाना चाहिए।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Sun, 19 Jun 2016 07:17 PM (IST)

वाशिंगटन (रॉयटर)। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीद्वार डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से बाहर जाने का समर्थन किया है। उनका कहना है कि ब्रिटेन यूरोपियन यूनियन से अलग होकर ज्यादा बेहतर तरीके से आगे बढ़ सकता है। उन्होंने यह बातें एक इंटरव्यू के दौरान कहीं। उनके इस बयान को काफी अहम इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि 23 जून को ब्रिटेन में इसी मुद्दे पर जनमत संग्रह भी होना है। ब्रिटेन की महिला सांसद जो कॉक्स की हत्या के बाद जिस जनमत संग्रह को लेकर प्रचार रुक गया था वह भी अब दोबारा शुरू हो गया है।

भाजपा में कई नेता यूपी में सीएम पद के लिए हैं काबिल : राजनाथ

इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यदि उन्हें इस मुद्दे पर वोट करने का हक होता तो वह यूरोपियन यूनियन से बाहर जाने के लिए वोट करते। उन्होंने कहा कि ऐसा करने के पीछे मेरी कई सारी वजह थीं। अंत में उन्होंने यह भी कहा कि यह सभी उनकेे विचार हैं क्योंकि वह ब्रिटिश नागरिक नहीं हैं।

इस राज्य में आज से बंद हो गर्इंं शराब की 500 दुकानें

अरबपति बिजनेसमेन ट्रंप ने कहा कि यदि वह नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जीत गए तो वह विदेशों से बेहतर संबंध बनाएंगे। इसमें ब्रिटेन भी शामिल हैं। वह ब्रिटेन से भी बेहतर संबंध बनाएंगे। हालांकि ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड केमरून ने उनके द्वारा मुस्लिम समुदाय को अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगाने संबंधी बयान की आलोचना की थी और इसके गलत बताया था। इसके बाद भी वह ब्रिटेन से संबंध बेहतर बनाने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि यूरोपियन यूनियन से बाहर जाकर ब्रिटेेन ज्यादा बेहतर तरीके से अपना विकास कर सकता है और पलायन की समस्या से भी बच सकता है।
आलोचनाओं पर माल्या का जवाब, कहा-बुलाया गया तभी गया बुक लांच इवेंट में

उन्होंने कहा कि यदि वह इस चुनाव में जीत जाते हैं तो चीन समेत दूसरे देशों से व्यापारिक रिश्ते मजबूत करेंगे साथ ही रूस से संबंधों को और अधिक मजबूत बनाएंगे। गौरतलब है कि ट्रंप की मां स्कोटिश थीं और उनके स्कॉटलैंड में दो गोल्फ कोर्स भी हैं।

सीरिया में अमेरिका समर्थित सेना पर रूस ने की ताबड़तोड बमबारी

भारत की पीठ में अमेरिका ने घोंपा खंजर, पाक को देगा 5300 करोड़ रुपये