झूठी खबर पर ट्रंप की बीवी ने किया एक हजार करोड़ का दावा
अमेरिकी चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलिना ने एक ब्रिटिश अखबार और एक अमेरिकी ब्लॉग प्रस्तोता एजेंसी पर 150 मिलियन डॉलर (एक हजार करोड़
वाशिंगटन, पीटीआई : अमेरिकी चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलिना ने एक ब्रिटिश अखबार और एक अमेरिकी ब्लॉग प्रस्तोता एजेंसी पर 150 मिलियन डॉलर (एक हजार करोड़ रुपये) का मानहानि का दावा किया है।
दोनों ही मीडिया समूह ने मेलिना को लेकर आपत्तिजनक स्टोरी प्रस्तुत की थीं। इन स्टोरी में सन 1990 में मेलिना के आपत्तिजनक कार्यो में लिप्त होने की बात कही गई थी। दोनों ही मीडिया समूहों ने बाद में इस स्टोरी को गलत ठहराते हुए उसके लिए माफी भी मांगी है।
मेलिना के अधिवक्ता चार्ल्स हार्डर ने कहा है, स्टोरी में सौ प्रतिशत झूठ बातों को लिखकर मेलिना की छवि को तार-तार करने की कोशिश की गई है। इससे उनकी मुवक्किल की निजी और व्यवसायी छवि को नुकसान हुआ है। बिना जांच-परख के करोड़ों लोगों तक गलत बातों को पहुंचाया गया। दोनों ही संस्थानों को पिछले हफ्ते ही कानूनी नोटिस दे दिया गया है। अमेरिका की मैरीलैंड कोर्ट में इस बाबत गुरुवार को मुकदमा भी दायर किया गया है।
पढ़ें- हिलेरी के प्रचार अभियान को मिला रिकार्ड 955 करोड़ का चंदा
पढ़ें- अवैध रूप से यूएस में रह रहे लोगों को देश से निकाला जाएगा: ट्रंप