Move to Jagran APP

60 लाख से ज्यादा बार ट्वीट किया 'आई एम शार्ली'

फ्रांस में व्यंग्य 'शार्ली एब्दो' के दफ्तर पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ सोशल मीडिया यूजर्स भी एकजुटता दिखा रहे हैं। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर हैशटैग के साथ 'आई एम शार्ली' पिछले तीन दिनों से लगातार ट्रेंडिंग रहा है। 'आई एम शार्ली' हैशटैग के साथ अब तक 60 लाख से

By Sachin kEdited By: Updated: Sat, 10 Jan 2015 05:01 PM (IST)
Hero Image

वाशिंगटन। फ्रांस में व्यंग्य 'शार्ली एब्दो' के दफ्तर पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ सोशल मीडिया यूजर्स भी एकजुटता दिखा रहे हैं। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर हैशटैग के साथ 'आई एम शार्ली' पिछले तीन दिनों से लगातार ट्रेंडिंग रहा है। 'आई एम शार्ली' हैशटैग के साथ अब तक 60 लाख से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है।

आंकड़ों पर नजर ट्विटर के मुताबिक फ्रांस से जुड़े एक हैशटैग पर 60 लाख से ज्यादा ट्वीट आना अभूतपूर्व है। शुक्रवार शाम पांच बजे तक 5 लाख 44 हजार 740 ट्वीट आ चुके थे। साथ ही, लगभग 6 हजार 300 ट्वीट प्रति मिनट लिखे जा रहे थे।

फर्ग्युसन के नस्लीय दंगों से हैं पीछे देखा जाए तो अमेरिका के फर्ग्युसन में श्वेत पुलिस अधिकारी द्वारा अश्वेत किशोर को गोली मारने की घटना पर फर्ग्युसन हैशटैग के साथ 1 करोड़ 81लाख 36 हजार ट्वीट लिखे जा चुके हैं। इसे वर्ष 2014 का सबसे ज्यादा ट्वीट किया गया हैशटैग माना गया था।

पढ़ेंः जब आतंकियों की कैद से छूटकर भागे बंधक

समय से निकलेगी शार्ली एब्दो