चीन में राष्ट्रपति का इस्तीफा मांगने पर संपादक समेत 20 गिरफ्तार
एक अनाम पत्र के जरिए राष्ट्रपति शी चिनफिंग का इस्तीफा मांगने के मामले में 20 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पकड़े गए लोगों में वेबसाइट के एक वरिष्ठ संपादक और मैनेजर शामिल हैं।
By Rajesh KumarEdited By: Updated: Fri, 25 Mar 2016 08:17 PM (IST)
बीजिंग। एक अनाम पत्र के जरिए राष्ट्रपति शी चिनफिंग का इस्तीफा मांगने के मामले में 20 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पकड़े गए लोगों में वेबसाइट के एक वरिष्ठ संपादक और मैनेजर शामिल हैं।
चीन की राजनीति में हंगामा मचाने वाला यह पत्र इस महीने के शुरू में सरकार समर्थित वेबसाइट वुजी न्यूज पर प्रकाशित हुआ था। हालांकि इसे तत्काल हटा दिया गया। बीबीसी के अनुसार, यह पत्र 'लॉयल कम्युनिस्ट पार्टी सपोर्टर्स' के नाम पर लिखा गया। इसमें राष्ट्रपति शी पर व्यक्तिगत मत को बढ़ावा देने, केंद्रीय नेतृत्व की राय को नहीं मानने और सामूहिक नेतृत्व के सिद्धांत को नजरअंदाज करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए।ये भी पढ़ें- चीन सीमा पर पहली बार ITBP की महिला जवानों की टुकड़ी तैनात हालांकि इसमें शी की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए गए अभियान की तारीफ भी की गई है। पत्र में कहा गया, 'प्रिय कॉमरेड शी चिनफिंग हम कम्युनिस्ट पार्टी के वफादार सदस्य हैं। हम यह पत्र आपको पार्टी और नेतृत्व के सभी पदों से इस्तीफा देने के लिए लिख रहे हैं।' बीबीसी ने वुजी के एक स्टाफ के हवाले से बताया कि स्तंभकार जिया जिया के अलावा 16 लोगों को पकड़ा गया है।
इसमें वेबसाइट के एक सीनियर मैनेजर और एक वरिष्ठ संपादक भी शामिल हैं। चीन से मतभेद के चलते अमेरिका में रह रहे जानेमाने वेन युंचाओ ने बताया कि इस मामले में उनके परिवार के तीन सदस्यों को भी गुआंग्डोंग प्रांत में पकड़ा गया है।