Move to Jagran APP

आइएस ने ट्विटर संस्थापक को जान से मारने की धमकी दी

पेरिस में 'शार्ली अब्दो' पत्रिका के कार्यालय पर हुई खूनी वारदात के बाद अब आतंकियों ने ट्विटर के सह-संस्थापक जैक दोर्से व उसके अन्य कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिकी प्रशासन व ट्विटर ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

By Sachin kEdited By: Updated: Mon, 02 Mar 2015 09:28 PM (IST)
Hero Image

वाशिंगटन। पेरिस में 'शार्ली अब्दो' पत्रिका के कार्यालय पर हुई खूनी वारदात के बाद अब आतंकियों ने ट्विटर के सह-संस्थापक जैक दोर्से व उसके अन्य कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिकी प्रशासन व ट्विटर ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

ऑनलाइन न्यूज मीडिया कंपनी 'बजफीड' व 'एनबीसी' की रिपोर्टो में कहा गया है कि रविवार को ऑनलाइन पोस्ट में आइस ने ट्विटर व उसके सहयोगियों के खिलाफ जानलेवा हमले की धमकी दी है। ट्विटर ने रविवार देर रात जारी बयान में कहा कि हमारी सुरक्षा टीम इन धमकियों की सच्चाई का पता लगा रही हैं। एनबीसी ने लिखा है कि एक ट्वीट में सीधे तौर पर दोर्से को धमकी दी गई है।

दरअसल, आइएस ने सैकड़ों लोगों को अगवा करके उनकी दर्दनाक हत्या की और उनके वीडियो और तस्वीरें ट्विटर पर शेयर किए। इस वजह से ट्विटर सहित सोशल मीडिया कंपनियों ने ऐसे अकाउंट बंद कर दिए थे। इसी से नाराज होकर आइएस ने धमकी दी है।

एक आइएस समर्थक ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमारे खिलाफ तुम्हारी अप्रत्यक्ष लड़ाई अब तुम्हारे खिलाफ वास्तविकता में बदलेगी। उसने लिखा है कि हमने पहले ही चेताया था कि यह तुम्हारी लड़ाई नहीं है, लेकिन तुम्हें यह समझ नहीं आया। तुमने एक के बाद एक हमारे अकाउंट बंद कर दिए, लेकिन हम हर बार वापस आते रहे।

पढ़ेंः आइएस और उससे जुड़े संगठनों पर प्रतिबंध